कोरबा

कोरबा : आसमानी कहर! आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, तीन गंभीर

कोरबा। जिले में रविवार को कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि हर कोई सिहर उठा। अचानक बदले मौसम ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। कोरबा के अजगर बहार क्षेत्र में आसमान से गिरी मौत ने शिव कुमार (27) और नंद लाल यादव (35) की जिंदगी छीन ली, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर बाद अचानक काले बादलों ने आसमान को घेर लिया। तेज आंधी और मूसलाधार बारिश के बीच रह-रहकर बिजली की चमक गूंज रही थी। इसी बीच एक जोरदार कड़क के साथ बिजली सीधे जमीन पर आ गिरी, जिससे वहां मौजूद पांच लोग इसकी चपेट में आ गए।

खुशियों से मातम तक : कुछ ही पलों में उजड़ गए घर : बताया जा रहा है कि ये सभी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शिव कुमार और नंद लाल यादव ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में तीन अन्य लोग भी बुरी तरह झुलस गए, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनके इलाज में जुटी हुई है।

शिव कुमार और नंद लाल यादव : परिवारों पर टूटा पहाड़ – मृतक शिव कुमार कोरिया घाट अजगर बहार का निवासी था, जबकि नंद लाल यादव सोनगुड़ा से ताल्लुक रखते थे। इनकी मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवारों में कोहराम मच गया

बिजली गिरने से बचने के लिए क्या करें : विशेषज्ञों का कहना है कि तेज बारिश और बिजली कड़कने के दौरान

  • खुले स्थानों पर खड़े न हों
  • पेड़ या धातु की चीजों के नीचे न जाएं
  • सुरक्षित आश्रय लें और मोबाइल का उपयोग न करें

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि प्रकृति की ताकत के आगे इंसान कितना बेबस है। कोरबा की यह घटना पूरे जिले को झकझोर कर रख देने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!