छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबालोदराज्य

बालोद जिले में पुलिस चौकी हल्दी का शुभारंभ, ग्रामीणों में खुशी की लहर

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। अपराध नियंत्रण, त्वरित पुलिस सहायता और आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए बालोद जिले के गुण्डरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीन पुलिस चौकी हल्दी का शुभारंभ दिनांक 21 मार्च 2025 (शुक्रवार) को किया गया।

इस अवसर पर दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने रिबन काटकर तथा रोजनामचा में उद्घाटन अंकित कर पुलिस चौकी का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा आम नागरिकों को सहज और त्वरित पुलिस सेवा उपलब्ध कराने की मंशा दोहराई गई।

नवीन चौकी हल्दी की स्थापना से क्षेत्र के नागरिकों में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है। पुलिस और जनता के बीच समन्वय स्थापित करने, विश्वास बढ़ाने और अपराधों पर अंकुश लगाने में यह चौकी अहम भूमिका निभाएगी।

इस शुभ अवसर पर बालोद जिला पुलिस अधीक्षक सुरजन भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, श्रीमती मोनिका ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बालोद देवांश सिंह राठौर, राजहरा सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा एवं नव नियुक्त चौकी प्रभारी हल्दी सहायक उप निरीक्षक एनके साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चौकी की स्थापना से अब हल्दी और आसपास के गांवों को थाने तक आने की आवश्यकता कम होगी और त्वरित पुलिस सहायता मिल सकेगी। ग्रामीणों ने पुलिस विभाग के इस कदम की सराहना की और कहा कि अब अपराधियों में भय और आम नागरिकों में विश्वास और सुरक्षा की भावना सुदृढ़ होगी।

नवीन पुलिस चौकी हल्दी क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सौहार्द्र बनाए रखने की दिशा में एक मजबूत स्तंभ सिद्ध होगी। बालोद पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे ऐसे सकारात्मक प्रयासों से जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ होती जा रही है, जो निश्चित रूप से प्रशंसनीय है।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!