छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबालोदराज्य

होली की रात तीन सूने मकानों में चोरी! शातिर चोर गिरफ्तार, 8.84 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद

पुलिस ने साइबर टीम और सीसीटीवी फुटेज के जरिए किया पर्दाफाश, नाबालिग साथी भी धरा गया

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के शिक्षक नगर वार्ड क्रमांक-02 में होली त्योहार की रात (14-15 मार्च 2025) को हुई तीन सूने मकानों में चोरी का मामला अब पुलिस की कार्रवाई में खुला है। पुलिस ने नीरज धुर्वे (26 वर्ष) नामक शातिर चोर और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 8 लाख 84 हजार रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और चोरी के औजार (लोहे का रॉड और गैती) बरामद किए गए हैं।

आरोपी नीरज धुर्वे ने पूछताछ में कबूला कि उसने होली की रात अपने नाबालिग साथी के साथ शिक्षक नगर के तीन सूने मकानों को निशाना बनाया। मकानों के गेट पर लगे तालों को गैती और लोहे के रॉड से तोड़कर अंदर घुसा। घरों में रखी आलमारियों से सोने के गुलबंद, चेन, मांग टीका, चांदी के करधन, पायल और नकदी लूटकर फरार हो गया।

घटना की जांच में पुलिस अधीक्षक एसआर भगत के निर्देश पर साइबर सेल और थाना बालोद की संयुक्त टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों का फुटेज त्रिनयन एप की मदद से एनालाइज किया। फुटेज में दो संदिग्धों की गतिविधियां नजर आईं, जिन्हें ट्रैक कर नीरज और उसके साथी को पकड़ा गया।

पुलिस को आरोपी नीरज धुर्वे से पूर्व में बुढ़ापारा इलाके के एक सूने मकान में चोरी करने का भी कन्फेशन मिला है। शहर में हुई कई अन्य चोरियों में उसकी संलिप्तता की जांच चल रही है। फिलहाल, नीरज धुर्वे को पुलिस रिमांड पर लेकर जांच की जा रही है, जबकि नाबालिग साथी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाना है।

बरामदगी का ब्योरा: 8.84 लाख का माल बरामद हुआ जिसमें अपराध क्रमांक 124/2025 : चोरी के औजार (गैती, लोहे का रॉड)। अपराध क्रमांक 125/2025 : 1 तोला सोना, चांदी के जेवर, 1.72 लाख नकदी। अपराध क्रमांक 126/2025 : सोने का चेन, गुलबंद, मांग टीका, चांदी का करधन समेत 8.84 लाख का सामान।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक एसआर भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के पर्यवेक्षण में एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में चलाई गई कार्यवाही। साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक जोगेंद्र साहू, आरक्षक भोप सिंह साहू, राहुल मनहरे समेत 12 सदस्यीय टीम ने की मदद। डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल पर सुराग जुटाए।

बालोद पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने बताया, “यह केस हमारी टीम के समन्वय और तकनीकी जांच की बदौलत सुलझा।” जिले में सूने मकानों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।” चोरी की अन्य घटनाओं में आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है। नाबालिग के परिवार से पूछताछ की जा रही है। बरामद जेवरातों को कोर्ट में पेश कर मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है।

जप्त मशरूका जिसमें अपराध क्रमांक 124/2025 धारा 305, 331(4),62 बीएनएस में चोर के पास से जप्ती गैती, लोहे का राड। अपराध क्रमांक 125/2025 धारा 305, 331(4),62 बीएनएस में 01 तोला सोने का गुलबंद, चांदी की पायल, बिछिया, नगदी रकम कुल जुमला 1 लाख 72 हजार। अपराध क्रमांक 126/2025 धारा 305, 331(4),62 बीएनएस में 01 नग सोने का चैन, 01 सोने का गुलबंद, 01 सोने का मांग का टीका, 01 नग सोने का टाप्स, एक नग कान का, चांदी का करधन, पायल चैन, कुल जुमला 8 लाख 84 हजार।

उक्त प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी व गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, सउनि धरम भूआर्य, सउनि पुनित वर्मा, बिहारी ध्रुव, प्रधान आरक्षक दूर्योधन यादव, आरक्षक संजय सोनी, मोहन कोकिला, बनवाली साहू, सायबर सेल – प्रभारी उपनिरीक्षक जोगेन्द्र साहू, आरक्षक भोप सिंह साहू, विपिन गुप्ता, राहुल मनहरे, आकाश सोनी तथा पूरन देवांगन की विशेष तथा सराहनीय भूमिका रही।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!