रायपुर

रायपुर से मुंबई जा रही इनोवा में 4.5 करोड़ रुपये जब्त, हवाला कनेक्शन की आशंका…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4.5 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। यह रकम एक सफेद इनोवा कार (23 BH 8886 J) से बरामद की गई, जो रायपुर से मुंबई जा रही थी। प्रारंभिक जांच में इस पैसे का हवाला नेटवर्क से कनेक्शन होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने कार सवार दो लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन वे नकदी के स्रोत और गंतव्य को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे सके

CSP अमन झा ने की पुष्टि : आजाद चौक डिवीजन के सीएसपी अमन झा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जब्त किए गए पैसे को लेकर आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। इसके अलावा, पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इस रकम को नागपुर के पास किसी को सौंपा जाना था, लेकिन आगे इसकी डिलीवरी कहां होनी थी, इस पर आरोपी टालमटोल कर रहे हैं।

खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई : होली के मद्देनजर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान आमानाका थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में कैश से लदी एक कार मुंबई की ओर जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने इनोवा कार को रोका और गहन तलाशी ली। कार में एक विशेष गुप्त कंपार्टमेंट मिला, जिसमें 500, 200 और 100 रुपये के नोटों की गड्डियां छिपाई गई थीं।

हवाला नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है रकम : पुलिस को शक है कि यह रकम किसी बड़े हवाला नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है, जो काले धन को सफेद करने के लिए काम करता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भी इस बरामदगी की जानकारी दे दी है। अधिकारियों के मुताबिक, यह रकम चुनावी फंडिंग या किसी बड़े बिजनेस ट्रांजेक्शन का हिस्सा हो सकती है

सीएसपी अमन झा ने कहा, “कार में सवार लोगों ने नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाए। उनकी गतिविधियां संदिग्ध थीं, इसलिए हमने जब्त की गई राशि की जांच के लिए इनकम टैक्स और अन्य एजेंसियों को सूचित किया है। अगर हवाला कनेक्शन की पुष्टि होती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

ED की हालिया छापेमारी से कनेक्शन? : गौरतलब है कि हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में कई हाई-प्रोफाइल लोगों और कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें करोड़ों रुपये की नकदी बरामद हुई थी। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या जब्त की गई यह रकम उन्हीं मामलों से जुड़ी है, या फिर यह कोई अलग हवाला चैनल है

कई अहम सवाल अब भी बाकी :

  1. किसका है यह पैसा?
  2. क्या यह रकम चुनावी फंडिंग से जुड़ी है?
  3. क्या इसमें किसी राजनीतिक या कारोबारी नेटवर्क का हाथ है?
  4. हवाला कनेक्शन की पुष्टि होने पर आगे कौन-कौन घिर सकता है?

जांच जारी, हो सकते हैं बड़े खुलासे : फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसियां इस रकम के असली मालिक और इसके गंतव्य का पता लगाने में जुटी हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ बड़े नामों के सामने आने की संभावना है। इस बरामदगी से हवाला कारोबार की एक और कड़ी बेनकाब होती दिख रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!