बड़ी खबर

पेरिस में पीएम मोदी और सुंदर पिचाई की मुलाकात, एआई में भारत की बड़ी भूमिका पर हुई चर्चा…

पेरिस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पेरिस में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विकास और इसमें निवेश को लेकर चर्चा की। उन्होंने पिचाई को भारत में निवेश करने और भारतीय युवाओं की प्रतिभा पर दांव लगाने का आग्रह किया।

मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आपसे मिलकर खुशी हुई, सुंदर पिचाई। भारत AI में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है और इसका उपयोग जनता की भलाई के लिए कर रहा है। हम दुनिया से आग्रह करते हैं कि वे आएं, हमारे देश में निवेश करें और हमारी युवा शक्ति पर दांव लगाएं!”

सुंदर पिचाई ने भी पीएम मोदी के साथ हुई चर्चा को लेकर उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “AI एक्शन समिट के लिए पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर खुशी हुई। हमने AI द्वारा भारत में लाए जाने वाले अविश्वसनीय अवसरों और भारत के डिजिटल परिवर्तन पर मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की।”

इस बैठक के दौरान, पीएम मोदी और पिचाई ने भारत में डिजिटल परिवर्तन को और गति देने के लिए गूगल के सहयोग पर भी चर्चा की। गौरतलब है कि पीएम मोदी और सुंदर पिचाई की पिछली मुलाकात सितंबर 2024 में न्यूयॉर्क में हुई थी।

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से भी हुई अहम बैठक :  प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता भी की। इस दौरान, उन्होंने एआई के सुरक्षित और नैतिक उपयोग पर विचार साझा किए। इसके अलावा, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने मार्सिले में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया।

बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे, जिनमें ‘माजरग्यूज वॉर सीमेट्री’ का दौरा शामिल है। यह स्मारक उन भारतीय सैनिकों की याद में बनाया गया है, जिन्होंने दोनों विश्व युद्धों के दौरान वीरगति प्राप्त की थी।

प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से भारत और फ्रांस के बीच संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है, वहीं गूगल और भारत के बीच एआई व डिजिटल परिवर्तन को लेकर नए अवसर भी खुल सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button