छत्तीसगढ़बालोद

जिला खनिज संस्थान न्यास निधि अंतर्गत कृषक खेत पाठशाला का हुआ आयोजन

बालोद। जिले के डौंडी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम लिम्हाटोला में जिला खनिज संस्थान न्यास निधि अंतर्गत कृषक खेत पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अल्पसंख्यक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नगर पंचायत उपाध्यक्ष, डॉडी मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष मिथेन वैष्णव उपास्थित हुए। किसानो को विस्तार से जानकारी देने आए विशेषज्ञ पुरुषोत्तम सिह राजपूत ने गौ-आधारित जैविक खेती के बारे में जानकारी दी।

कृषि विभाग के अधिकारी पवन यदु, चुम्मन लाल हिरवानी, प्रमिला ठाकुर, डिकेन्द्र वर्मा, चेतन भुआर्य, लिम्हाटोला ब्लॉक डोंडी में अधिक संख्या में किसान जानकारी लिए कि कैसे जैविक खेती अच्छे रूप में किया जाए व वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से किसानो को भी जानकारी दी गई।

Firoz Ahmad Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button