शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने 05 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन
फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। शिक्षक संघर्ष मोर्चा, ब्लॉक इकाई डौंडी के द्वारा शिक्षक एलबी संवर्ग के मांगों को की पूर्ति के लिए आज दिनांक 11 नवंबर 2024 को पंचम चरण में अनुविभागीय अधिकारी, डौंडी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी, डौंडी को पांच सूत्रीय मांग का ज्ञापन सोपा गया। जिसमें शिक्षक संघर्ष मोर्चा, ब्लॉक इकाई डौंडी की पहली मांग सहायक शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति को दूर कर उसे सुसंगत वेतनमान प्रदान किया जाए।
दूसरी मांग शिक्षक एलबी संवर्ग के समस्त शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से शिक्षा विभाग में वरिष्ठता प्रदान की जावे। तीसरी मांग छत्तीसगढ़ भविष्य निधि खाता के पेंशन प्रकरण में भी सेवा की गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से ही की जावे एवं केंद्र के अनुसार 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन की पात्रता प्रदान किया जाए। चौथी मांग है कि माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के डबल बेंच के आदेश के अनुसार जिन एल बी संवर्ग के शिक्षकों को समय मान वेतनमान पब्लिक क्रमांक वेतनमान की पात्रता है उन्हें शीघ्र ही प्रदान किया जाए और वहीं पांचवीं मांग है कि केंद्र के समान ही महंगाई भत्ता जनवरी 2024 से एवं जुलाई 2024 से पढ़ाई किया जाए तथा एरियर्स की राशि को जीपीएफ खाता में जमा किया जावे।