बालोद

आक्रोश : मेहुल के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी दो

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के डौंडी नगर में 03 नवंबर 2024 को हुए युवक की हत्या को लेकर दल्ली राजहरा में एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। जिसमें नगर व आसपास के सैकड़ों लोग शामिल हुए। जिसमें वार्ड क्रमांक 10, 18 के अलावा पुराना बाजार क्षेत्र के कई महिला, पुरुष व विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ-साथ जन प्रतिनिधि शामिल हुए।

आपको बता दें कि विगत 03 नवंबर को दल्ली राजहरा के युवक मेहुल साहू एवं उनके साथी डौंडी गए हुए थे। वहां छोटी सी बात को लेकर नशे में लिप्त दो नाबालिग तथा एक नाबालिग कुल 3 युवकों ने राजहरा के युवक मेहुल साहू की जान ले ली। डौंडी निवासी आकाश जायसवाल पिता राजकुमार जायसवाल, भोजराज कोमा पिता नयन कोमा और आशीष कुमार धनकर पिता जनक लाल धनकर के द्वारा छोटी सी बात पर बहस होने पर उनमें से एक युवक ने वजनी ईट उठाकर मेहुल साहू को दे मारी। जिसके बाद घटनास्थल पर ही मेंहुल साहू बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। डौंडी थाने से महज कुछ ही दूरी पर घटित इस घटना से पूरा डौंडी स्तब्ध रह गया।

इस हत्याकांड से नाराज दल्ली राजहरा के अनेकों लोग मशाल जुलूस निकालकर मेंहुल साहू के निवास से निकलकर शहीद वीर नारायण सिंह चौक पुराना बाजार पहुंचे। जहां सभी लोगों के द्वारा मशाल लेकर गुप्ता चौक होते हुए शहीद शंकर गुहा नियोगी चौक से जैन भवन चौक पहुंचकर श्रद्धांजलि दी गई। सभी के हाथों में पोस्टर, आंखों में नमी के साथ दिल में घटना के प्रति आक्रोश था। पोस्टरों में लिखा था कि मेहल साहू के हत्यारे को फांसी दो, भोजराज कोमा को फांसी दो, आशीष धनकर को फांसी दो, आकाश जायसवाल को फांसी दो, मेंहुल को इन्साफ दो जैसे विभिन्न पोस्ट हाथों में लिए हुए थे। वहीं मृतक मेहुल की मां एवं पिता ने नम आंखों से कहा कि मेरे इकलौते बेटे को इंसाफ तभी मिलेगा जब सभी हत्यारों को फांसी दी जाएगी।

लोगो ने कहा कि अब शासन और पुलिस का खौफ लोगो में खत्म हो चुका है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले में से दो युवक को नाबालिक बताया जा रहा है। नाबालिग होकर इस तरह से घटना को अंजाम देना और नशे में लिप्त होना बहुत कुछ दर्शाता है। वहीं उन्होंने कहा कि राहुल अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उनके माता पिता काफी वृद्ध हो चुके हैं, परिवार पालने के लिए दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं।

श्रद्धांजलि देने वालों में मृतक की मां भुनेश्वरी साहू पिता देवलाल साहू के साथ चंद्रभान, थानेश्वर चौधरी, खूबलाल, दानीराम, मधुसुदन, विपिन, चंद्रिका, ललिता बाई, युवराज साहू, सुनील, लूकेश्वरी, देवदास, मोतीन बाई, देवेंद्र, अनीता, खूब लाल, राजू, रोमन, कैलाश, शिवम, चितरंजन, आस्था, लीना, तोरण लाल साहू, पुरुषोत्तम साहू, सुरेंद्र साहू, राजेश साहू, देवेंद्र, रवि जायसवाल, संतोष देवांगन, ओंकार साहू, देव के अलावा अन्य बहुत से लोग उपस्थित थे।

पुलिस थाना डौंडी की ओर से तत्काल कारवाही करते हुए नगर पुलिस निरीक्षक मनीष शेंडे के द्वारा अपराध क्रमांक 96 / 2024 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा बी एन एस 2023 के अंतर्गत 103 एवं 3 (5) दर्ज कर तीनों संदिग्ध युवक को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है। पूरे मामला न्यायालय के अधीन है।

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!