छत्तीसगढ़बालोद

बालोद जिले में बुलेट राजाओं का आतंक

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में शोर मचाने वाले बुलेट पर सीधे तौर पर कार्रवाई की जाने की दिशा कदम उठाया जा रहा है। फटाखे फोड़ते बुलेट की आवाज से बुजुर्गों के कान में दर्द हो जा रहे है व दिल की धड़कन बढ़ जा रही है। हालांकि, इसके पहले बुलेट की ऑरिजनल साइलेंसर को खुलवा कर तेज आवाज निकालने वाली साइलेंसर लगाने वाले बुलेट चालकों को हिदायत गई थी कि वे अपने बुलेट की आवाज को नार्मल करा लें अन्यथा बुलेट राजा बनना उन्हें महंगा पड़ेगा। इनफिल्ड व अन्य कंपनियों के बुलेट मोटर साइकिल में कंपनी की ओर से लगाए गए मानक ध्वनि सीमा के साइलेंसर को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बुलेट के साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ व मॉडिफाईड करते हुए उसकी ध्वनि को तेज व भयानक करते हुए तेज गति से सड़क पर चलाया जा रहा है।

बता दें कि बालोद जिले के दल्ली राजहरा, गुरुर व बालोद में ऐसे मनचले बुलेट सवारों पर कार्यवाही की जानी बेहद जरूरी है। इससे बुलेट चालकों द्वारा ध्वनि प्रदूषण फैलाने के साथ-साथ आम राहगीरों को परेशानी में डाला जा रहा है। इस प्रकार की भयानक आवाज से दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। फिलहाल, दिवाली के मौके पर इस प्रकार के लोगों द्वारा बुलेट की कर्कश आवाज के साथ आधी रात को सड़क पर बुलेट दौड़ाने से लोगो की नींद हरम हो रही है।

जिले के सभी पुलिस थानो को खासकर बालोद, गुरुर व राजहरा पुलिस को तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है। ऐसे में जिस क्षेत्र की सड़क पर ऐसे कर्कश ध्वनि वाले साइलेंसर से निकलने वाली आवाज के बुलेट व बाइक चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और ध्वनि प्रदूषण व मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए।

“बुलेट चालकों द्वारा ध्वनि प्रदूषण फैलाने की जानकारी मिली है जल्द ही ऐसे बुलेट व अन्य मोटर साइकिल चालकों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिले के यातायात थाना समेत सभी थाना प्रभारियों को इस मामले में तुरंत एक्शन लेने निर्देश दिए जाएंगे।”

एसआर भगत
पुलिस अधीक्षक, बालोद

Feroz Ahmed Khan

( जिला प्रमुख : बालोद )
Back to top button
error: Content is protected !!