बालोद

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डौण्डी-खंड की ओर से श्री विजयादशमी उत्सव व पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन

बालोद। जिले के दल्ली राजहरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डौण्डी-खंड की ओर से श्री विजयादशमी उत्सव व पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन राजहरा में 15 अक्टूबर को रखा गया है। हिन्दू समाज में पौरूष तथा पराक्रम का जागरण श्री विजयादशमी के पावन पर्व पर संपन्न होता है। इस वर्ष भी श्री विजयादशमी उत्सव आश्विन शुक्ल त्रयोदशी मंगलवार दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जा रहा है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में टीआर रानाडे तथा मुख्य वक्ता के रूप में राजकुमार चन्द्रा (प्रांत प्रमुख धर्मजागरण) रहेंगे।

कार्यक्रम हेतु एकत्रीकरण – दोपहर 2:30 बजे से व मंचीय कार्यक्रम – शाम 4 बजे तक सरस्वती शिशु मंदिर, दल्ली राजहरा में संपन्न होगा। कार्यक्रम में पुर्ण गणवेश मे ही संचलन की अनुमति रहेगी। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डौण्डी-खंड के नगर संघ चालक महेन्द्र भाई पटेल तथा नगर कार्यवाहक मिथीलेश साहू ने दी है।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग
Back to top button