छत्तीसगढ़बालोद

ग्राम कुसुमकसा में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद/डौंडी। जिले के डौंडी ब्लॉक के ग्राम कुसुमकसा में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर हो रही है। कुसुमकसा स्थित गैरेजपारा में निर्माणाधीन पानी टंकी के पास खुलेआम अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। गैरेजपारा के संभ्रांत परिवार की महिलाए और बच्चे मोहल्ले में अवैध शराब बिक्री के कारण कही आ जा नही पा रहे है। वार्ड में शराबियो की टोली डेरा जमाएं रहती है। शराब के नशे में धुत शराबी गाली गलौच कर अप शब्द बोलते रहते है। जिससे वार्ड की महिलाओं का जीना दुभर हो गया है वही नौजवान पीढ़ी और बच्चे भी शराबियो को देखकर बिगड़ रहे है। वही शराब लेने जा रहे एक ग्रामीण ने बताया कि गैरेजपारा के ही लोमश तथा बबला उर्फ कटप्पा नामक व्यक्ति ही खुलेआम अवैध शराब की बिक्री कर रहे है। वही ग्राम पंचायत के सरपंच शिवराम सिंद्रामें फोन नही उठाते। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरपंच द्वारा गांव के चल रहे जुआं सट्टा और अवैध शराब पर अंकुश लगाने कोई कदम नहीं उठाया जाता।

वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी दल बदलू नेता की इन अवैध कारोबार में संलिप्तता की गांव में चर्चा है जो अवैध कमाई के दम पर लगातार अखबारों में विज्ञापन छपवाते रहता है। सीधी सी बात है जब गांव की युवा पीढ़ी इस तरह के व्यसन में लिप्त हो जाएगी तो गांव का माहौल क्या होगा। यहां के ज्यादातर युवा शराब, नशे की गोली और सट्टे में लिप्त होकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे है। गांव में अवैध रूप से खुलेआम चल रहे सट्टा कारोबार के संबंध में भी चर्चा आम है कि किसी पिता पुत्र द्वारा बस स्टैण्ड में ही सट्टा कारोबार चलाकर ऑनलाइन तथा कागज पेन में सट्टा पट्टी लिखी जा रही है। वही पुलिस का पेट्रोलिंग वाहन भी कभी कभार ही दिखाई देता है और मुख्य सड़क पर ही सायरन बजाकर निकल जाता है।

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!