बालोद

अवैध शराब परिवहन करने तथा बिक्री करने वाले 04 आरोपियों को राजहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से कुल 108 नग देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 470 रूपये जप्त किया गया

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। राजहरा थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारियों द्वारा नियमो को ताक पर रख अवैध कारोबार किए जाने की लगातार शिकायत के बाद राजहरा पुलिस एक्शन मोड में है। शराब परिवहन करने तथा बिक्री करने वाले 04 आरोपियों को राजहरा पुलिस ने धर दबोचा। राजहरा पुलिस ने चारो आरोपियों के कब्जे से कुल 108 नग देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 470 रूपये जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक एसआर भगत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ. चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजहरा सुनील तिर्की के नेतृत्व में अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा स्टाफ द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2024 एवं 29 अगस्त 2024 को 04 व्यक्तियों द्वारा अधिक मात्रा में शराब रखकर परिवहन करने एवं बिक्री करने की मुखबीर सूचना पर टाउन के अलग-अलग स्थानों पर रेड कार्यवाही कर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है।

आरोपी क्रमांक (01) हेलेन्द्र कुमार निषाद पिता आनंद लाल निषाद उम्र 26 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 18 पुराना बाजार राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को घटना स्थल रेल्वे स्टेशन राजहरा रेलवे क्रासिंग के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के बोरी मे रखे 18 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 3.240 बल्क लीटर कीमती 1620 रूपये एवं शराब बिक्री का नगदी रकम 100 रूपये जुमला कीमती 1720 रूपये जप्त कर आरोपी के  विरुद्ध अपराध धारा 34 (1)(क)(ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

आरोपी क्रमांक (02) विजय कुमार हरपाल पिता स्व. संपत हरपाल उम्र 44 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 23 उड़िया पारा राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को घटना स्थल वार्ड क्रमांक 13 देशी शराब भट्ठी राजहरा के पीछे मैदान में अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक लाल रंग के छींटदार प्लास्टिक थैला मे रखे 40 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 7.200 बल्क लीटर कीमती 3600 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।

आरोपी क्रमांक (03) मुन्ना हरपाल पिता दीनू हरपाल उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 23 उड़िया पारा राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को घटना स्थल वार्ड क्रमांक 23 उड़िया पारा राजहरा तालाब के पास अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब परिवहन करते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक सफेद काला रंग के कपड़ा के थैला मे रखे 30 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 5.400 बल्क लीटर कीमती 2700 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।

आरोपी क्रमांक (04) राज कुमार निषाद पिता स्व. कल्याण सिंह निषाद उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 20 गांधी चौंक राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को घटना स्थल शराब भट्ठी राजहरा के पीछे रेलवे लाईन के पास ग्राउण्ड में अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक पान मसाला लिखा पीला/सफेद/लाल रंग के कपड़ा के थैला मे रखे 20 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 3.600 बल्क लीटर कीमती 1800 रूपये एवं शराब बिक्री का नगदी रकम 370 रूपये जुमला कीमती 2170 रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(1)(क)(ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!