ओवरटेक करने के चक्कर में बस ने अपने रास्ते जा रहे ट्रक को पीछे से मारी टक्कर
बालोद। जिले में नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर ओवरटेक करने की जल्दबाजी में बस ने ट्रक के डाले में पीछे की ओर टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार चार यात्री बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। घटना बस्तर रायपुर नेशनल हाईवे मरकाटोला घाट के पास हुई। बता दें कि बस कांकेर रोडवेज की है। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में बस ने अपने रास्ते जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सामने से बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना में बस में सवार 4 यात्री बुरी तरह घायल हुए है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है और फिलहाल, यात्रियों को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया है।
मरकाटोला घाट हादसों का केंद्र बिंदु बना हुआ है। यह बस्तर अंचल को राजधानी रायपुर से जोड़ने का प्रमुख मार्ग है। इसलिए यहां यातायात का भी काफी दबाव रहता है। थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि बस ने ट्रक के पीछे को ओर टक्कर मारी है। राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। एक्सीडेंट के बाद ट्रैफिक जाम हो गया था जिसे क्लीयर कराया जा रहा है।