बालोद

श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के तहत बालोद जिले के 77 श्रद्धालु हुए रवाना

जिला पंचायत सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, श्रद्धालुओं को दी सुखद यात्रा हेतु शुभकामनाएं

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या धाम जाना हम सभी का सौभाग्य है, बरसों पूराना हमारा यह सपना आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूरा कर रहे हैं। श्री रामलला दर्शन हेतु अयोध्या के लिए प्रस्थान करने के पूर्व श्रद्धालुओं ने कहा कि इस योजना के तहत हम श्रद्धालुओं को भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या जाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार को हृदय से धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

उल्लेखनीय है कि जिले के ग्राम झलमला स्थित समाज कल्याण विभाग के कार्यालय परिसर से जिले के 77 श्रद्धालुओं का दल आज श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने आज सुबह समाज कल्याण विभाग कार्यालय परिसर से श्रद्धालुओं को बस के माध्यम से दुर्ग रेलवे स्टेशन के लिए रवाना कर सुखद यात्रा हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। जहाँ से वे योजना के तहत् संचालित रेल के माध्यम से अयोध्या हेतु प्रस्थान करेंगे।

श्री रामलला दर्शन यात्रा पर जा रहे दल्ली राजहरा के श्रद्धालुओं ने भी खुशी जताई। श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के तहत अयोध्या जा रहे जिले के श्रद्धालुओं ने राज्य शासन की इस योजना की भूरी-भूरी सराहना की है। उन्होंने कहा कि वे शासन की इस योजना से बहुत खुश हैं इसके माध्यम से अयोध्या जाकर भगवान श्रीराम के दर्शन करने की बरसों पुरानी उनकी ईच्छा पूरी होने जा रही है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अजय गेडाम उपस्थित थे।

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!