बालोद

प्राथमिक शाला साल्हे क्रमांक 2 में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस।

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद/डोंडी। शासकीय प्राथमिक शाला साल्हे क्रमांक 2 (चिहरो) 78 वी स्वतंत्रता दिवस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। तुलेश्वर हिचामी ने संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 में हमारा देश आजाद हुआ। हमारे वीर सपूतों क्रांतिकारी योद्धाओं ने अपने देश के लिए प्राण की आहुति देकर अपने देश को आजादी दिलाने में सहभागिता प्रदान किया एवं संत कुमार कोसमा ने वीर क्रांतिकारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोंडवाना समाज सर्कल आमाडूला के सहसचिव तुलेश्वर हिचामी, अध्यक्षता ग्राम विकास समिति के उपाध्यक्ष लेखू राम देशमुख विशेष अतिथि ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष संत कुमार कोसमा कार्यक्रम के मंच संचालन राजकुमार नागवंशी ने किया।

इस अवसर पर सुरजू राम गावड़े, मीठालाल कोसम, श्याम सिंह सोरी, बीर सिंह कोसमा, महेंद्र कोसमा, खिलावन कोसमा, सूख लाल गावड़े, अन्नपूर्णा बाई देशमुख (पंच), श्रीमती धनेश्वरी कोसमा (पंच), ग्राम सभा के अध्यक्ष श्रीमती सत्या बाई कोसमा श्रीमती लोकेश्वरी कोसमा, प्रकाश कोसमा, वेद राम यादव, खोरबाहरा आचला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती तरला देशमुख, श्रीमती सरस्वती यादव एवं छात्र-छात्राएं , छोटे-छोटे बच्चें आगनबाड़ी के मौजूद थे।

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!