बालोद

एटीएम एक्सचेंज गिरोह के आरोपी पुलिस गिरफ्त में

एटीएम एक्सचेंज गिरोह को पकड़ने में बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। एटीएम मशीन से पैसा निकालने के मदद के नाम पर करते है ठगी। पहले भी दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, राजनांदगांव, सरगुजा व कोरबा में कर चुके है ठगी। पूर्व में आरोपी सिवनी तथा बिजनौर के मामले में काट चुके है जेल। उक्त तीनो आरोपी मूलतः मध्यप्रदेश, राजस्थान तथा उत्तरप्रदेश के निवासी है। तीनो एक साथ मोटर साइकिल में घुम – घुमकर करते है ठगी की वारदात। पंजाब नेशनल बैंक एटीएम बस स्टैण्ड बालोद व यूको बैंक गंजपारा बालोद में मिला था आरोपियों का सीसीटीवी फूटेज। थाना बालोद पुलिस के द्वारा पुरूर के पास धमतरी पुलिस के सहयोग से पकड़ा तीनो जाल साजियों को।

बालोद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण क्रमांक- 01 में प्रार्थी असाडू राम दुग्गा पिता जयलाल दुग्गा वार्ड क्रमांक 15 भानुप्रतापपुर जिला कांकेर (छ.ग.) द्वारा लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 08 अगस्त 2024 को लगभग 01ः00 से 01ः30 बजे के बीच इनकी बेटी सविता मरकाम खाता नम्बर 42730….09 के एटीएम कार्ड से पैसा निकालने यूको बैंक का एटीएम लेकर गई थी। एटीएम से 6000 रू निकालने के समय बिजली चले जाने से एटीएम बंद हो गया और एटीएम में ही एटीएम कार्ड फंस गया। तभी दो अनजान व्यक्ति द्वारा मदद करने के नाम से एटीएम कार्ड को बदलकर किसी अंजान महिला मालती सुरेश यादव एटीएम कार्ड नम्बर 4591560339662074 को देकर एटीएम से करहीभदर ग्रामीण बैंक से आहरण किया गया।

दिनांक 08 अगस्त 2024 को 6,000 रू, 7000 रू, 10,000 रू एवं 3,000 रू कुल 26,000 रू निकाल लिये गए। आवेदन पर प्रथम दृष्टया अपराध का घटित होना पाये जाने से बालोद पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 418/24 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण क्रमांक-02 में प्रार्थी दीपक कुमार करपाल पिता अमरसिंह करपाल उम्र 34 वर्ष साकिन सुवरबोड़ थाना व जिला बालोद द्वारा लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 12 मई 2024 को मेरी बुआ नीर बाई भुआर्य का स्वास्थ खराब होने से उपचार हेतु पैसो की आवश्यकता होने पर बुआ ने एटीएम से पैसा निकालने बोला तब मै करीबन 06ः00 बजे बस स्टैण्ड के सामने पुरूषोत्तम पेट्रोल पंप स्थित पंजाब नेशनल बैंक एटीएम से पैसा निकालने गया था। उस समय एटीएम में थोड़ा सर्वर प्राब्लम होने के कारण एटीएम से पैसा नही निकल रहा था। उसी समय दो व्यक्ति एटीएम में प्रवेश किए उसमें से एक व्यक्ति ने मै पैसा निकाल देता हूं कहकर मेरे एटीएम को मशीन से निकाल लिया, फिर पैसा निकालने के लिए एटीएम को पुनः मशीन में डाला और सर्वर डाउन है बोलकर निकल गया। मै पैसा निकालने का प्रयास किया किन्तु पैसा नही निकले। मै अपने बुआ को एटीएम वापस किया और घर सुवरबोड़ चला गया। तभी दूसरे दिन दिनांक 13 मई 2024 को मेरी बुआ नीर बाई मुझे फोनकर बतायी कि मेरे खाते से 10,000 रुपए, 10,000 रुपए, 10,000 रुपए तथा 2000 रुपए कुल चार किस्तो में 32000 रुपए का आहरण किया जाना बताया। तब मै बुआ के घर सिंचाई कालोनी बालोद आ गया और एटीएम को देखा जिसका नम्बर 6522940786434434 था, उक्त दोनो अज्ञात आरोपियों द्वारा एटीएम बदलकर 32000 रू की धोखाधड़ी कर आहरण करने की लिखित शिकायत पर प्रथम दृष्टया अपराध का घटित होना पाये जाने से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 419/24 धारा 420, 34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। दीगर जिला 03 अपराध 98/2024 धारा 420 भादवि थाना छुईखदान जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई। 04 अपराध 76/2024 धारा 420,34 भादवि थाना गंडई जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई व अन्य जिलो में लोगो के साथ धोखाधड़ी की गई।

प्रथम सूचना दर्ज करने उपरांत बालोद पुलिस द्वारा तत्काल दो विशेष टीम बनाकर गुण्डरदेही धमतरी रोड की ओर सहायक उप निरीक्षक दुलारूराम भांडेकर की टीम व सहायक उप निरीक्षक देवनाथ ठाकुर की टीम को धमतरी की ओर रवाना किया गया। रवाना हुई टीम के द्वारा सीसीटीवी फूटेज देखते आगे बढ़ रहे थे जो संदेही आरोपियों की धमतरी की ओर जाना पता चलने पर धमतरी तक पुलिस थाना प्रभारियों को मिली फूटेज को भेजा गया व धमतरी की ओर रवाना इस दौरान 12 अगस्त 2024 मुखबिर को मुखबिर से सूचना मिली कि पुरूर बस स्टैण्ड के पास तीन लोग एटीएम के आसपास देख रहे दो तीन एटीएम के पास जा जाकर रेकी कर रहे है। साथ में थैला रखे है कि सूचना पर तत्काल दोनो टीम थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में जाकर घेराबंदी कर उन्हे पकड़ा गया।

पकड़े गये आरोपियों से पुछताछ करने पर बताये कि तीनो एक दो वर्ष आपस में संपर्क होने से तीनो एटीएम बदली कर ठगी करने का प्लान बनाये थे और छत्तीसगढ़ मोटर सायकल क्रमांक यूपी 80 डीक्यू 1235 से आकर तीनोे मिलकर एटीएम बदली कर लोगो के पैसा निकालने में मदद का काम कर ठगी करते है और आगे जाकर पैसा निकाल लेते है।

तीनो मिलकर बालोद, कवर्धा, राजनांदगांव, सरगुजा, कोरबा, दुर्ग व बेमेतरा जिलों में भी जाकर 03-04 बार एटीएम एक्सचेंज कर ठगी कर चुके है। कई लोगो को अपना एटीएम एक्सचेंज ठगी कर शिकार बना चुके है। आरोपियों को दिनांक 12 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

बालोद पुलिस द्वारा आरोपियों के नाम क्रमश 01) जसप्रीत सिंह गुजराल पिता धरमपाल सिंह गुजराल जाति सिक्ख उम्र 42 वर्ष साकिन फ्लैट ई 501 अपर्णा अपार्टमेंट मौजा सुनारी थाना सिकन्दरा जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) 02) शंकर सिंह चौहान पिता बिरेन्द्र सिंह चौहान जाति ठाकुर उम्र 37 वर्ष साकिन धौलपुर थाना केातवाली धौलपुर (राजस्थान) 03) राजा वर्मा पिता दिनेश चंद वर्मा जाति लोधी उम्र 39 साकिन हाउस नं. 1113 द्वारका नगर वार्ड जबलपुर थाना व जिला जबलपुर (म.प्र.) है वही आरोपियों से की गई जप्ती में 01) विभिन्न बैकों के 142 नग एटीएम कार्ड (लोगो को एटीएम बदली करने में प्रयोग हेतु) 02) एक नग मोटर सायकल 03) कुल नगदी रकम- 27,500 रू 04) पर्स एवं 05 नग मोबाइल 05) एक एटीएम स्वीप मशीन।

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक बालोद एसआर भगत के निर्देशन  में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में हो रहे एटीएम एक्सचेंज गिरोह को पकड़ने में बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जिनकी सराहनीय भूमिका रही, जिनमे निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय थाना प्रभारी बालोद, सहायक उप निरीक्षक दुलारू राम भांडेकर, सहायक उप निरीक्षक देवनाथ ठाकुर, प्रधान आरक्षक (1712) मनोज निर्मलकर, आरक्षक (36) मोहन कोकिला, आरक्षक (208) अविनाष सिंह, आरक्षक (1948) बनवाली साहू, आरक्षक (457) भुपेश साहू। धमतरी पुलिस- निरीक्षक राजेष मरई, प्रधान आरक्षक दिनेश, आरक्षक कुलदीप राजपुत, साजिद अली, दुगेश्वर साहू तथा सायबर सेल बालोद से आरक्षक- मिथलेष यादव, आरक्षक संदीप यादव।

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!