अग्निवीर योजना : रायगढ़ पुलिस लाइन उर्दना में नि:शुल्क विशेष प्रशिक्षण शिविर, चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा गोल्डन चांस…

रायगढ़, 29 सितंबर। अग्निवीर योजना के तहत लिखित परीक्षा पास कर चुके युवाओं के लिए अब अगला पड़ाव और भी आसान हो सकता है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग आगामी फिजिकल टेस्ट में चयन सुनिश्चित करने के लिए 5 अक्टूबर से पुलिस लाइन उर्दना में विशेष नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर शुरू करने जा रहा है।
यह शिविर वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देशों और कलेक्टर मयंक चर्तुवेदी तथा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित होगा।
युवाओं के लिए बड़ा अवसर :
- अभ्यर्थियों को फ्री रहने-खाने की सुविधा।
- पुलिस ट्रेनर्स द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग और पूरी तैयारी।
- आवश्यक उपकरण और किट भी निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
- आत्मविश्वास और अनुशासन बढ़ाने के लिए मोटिवेशनल सेशन।
उद्देश्य : अधिकतम चयन – इस शिविर का मकसद सिर्फ ट्रेनिंग देना नहीं, बल्कि युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से इतना सक्षम बनाना है कि रायगढ़ से सबसे ज्यादा अभ्यर्थी अग्निवीर योजना में चयनित हों।
अभ्यर्थियों से अपील : जिन युवाओं ने लिखित परीक्षा पास की है, वे इस मौके को बिल्कुल न चूकें। अधिक जानकारी और पंजीयन के लिए सीधे निरीक्षक अमित सिंह (मोबाइल: 9479193208) से संपर्क किया जा सकता है।
आह्वान : मीडिया साथी, नागरिक और चयनित अभ्यर्थियों से अपील है कि वे इस जानकारी को अधिक से अधिक युवाओं तक पहुँचाएँ, ताकि हर योग्य उम्मीदवार इस प्रशिक्षण शिविर से लाभ उठा सके।




