बालोद

भाजपा शासन द्वारा राजहरा में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित

मंडल अध्यक्ष व भाजपा नेता वार्डवासियों की जन समस्या निवारण के लिए पहुंचे

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के दल्ली राजहरा में जन समस्या निवारण शिविर के आठवे दिन में नगर वासियों की कई समस्या का निराकरण किया गया। आधार कार्ड और श्रम कार्ड संबंधित कार्य किये गए। कई आवेदनो का तुरंत निराकरण कर दिया गया। अधिकतर आवेदन राशन कार्ड संबंधित आए थे। शिविर स्थल पर ही दस्तावेज की जांच कर नए राशन कार्ड तुरंत बनाकर दिये जा रहे हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा जन समस्या निवारण शिविर की पहल जो किया गया है, वह बहुत ही प्रसंशनीय है। लोगों के द्वार तक प्रशासन पहुंच रहा है और प्रशासन उनकी समस्या को जानकर निराकरण कर रहे है। जिस समस्या का निराकरण नहीं होगा उसको संबंधित अधिकारी उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। ताकि उस समस्या के संबंध में प्रशासनिक स्तर पर विचार विमर्श किया जा सके।

छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के द्वारा लगाया गया यह शिविर बहुत ही प्रसंशनीय है। लोग अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं इससे उन्हें फायदा भी हो रहा है। सभी विभागों के शिविर एक ही जगह होने से लोगों को भटकना नहीं पड़ रहा है। लेकिन दल्ली राजहरा की सबसे बड़ी समस्या जो है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ यहां के सभी निवासियों को नहीं मिल पाना है।

 

वार्ड क्रमांक 20 के मुख्य नाले में रिटर्निंग वॉल व वार्ड क्रमांक 13, 20, 21 व शास्त्री नगर मे व्याप्त विभिन्न समस्याओ को लेकर शासन द्वारा आयोजित जन समस्या निवारण शिविर मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी के समक्ष सिंधी धर्मशाला के पास रेलवे की रिक्त भूमि मे मिनी गार्डन, सामुदायिक मंच व भवन निर्माण, कुर्सी की व्यवस्था और वार्ड के गरीब लोगो के लिए प्रधान मंत्री आवास, पट्टा व मकान मरम्मत को लेकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी के नेतृत्व मे साथी कार्यकर्ता हरीश बाघ, भूपेंद्र श्रीवास, किरण सिन्हा, महेन्द्र चिकवा, सुखन्तिन ठाकुर, राकेश देवांगन, रमेश ग़ुज्जर, हेमंत गौतम, सुनीता भांडेकर, गायत्री जैन आदि उपस्थित थे।

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!