बालोद

बालोद पुलिस के द्वारा छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार “हरेली” के अवसर पर 220 पौधे लगाकर किया गया पौधारोपण

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। बिन वन संपदा जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पर्यावरण व्यवस्था को बनाए रखने, भोजन, पानी आदि मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में वन संपदा का मुख्य योगदान है। आज वर्तमान समय में वनों की अंधाधुंध कटाई से वातावरण में तापमान अत्यधिक तेज गति से बढ़ रहा है, जिससे कई प्रकार की परेशानियां सामने आ रही हैं। साथ ही वनों की कटाई से महत्वपूर्ण संसाधनों, औषधि आदि की भी लगातार कमी होती जा रही है। इस जीव मंडल की पर्यावरणीय व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है।

छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार “हरेली” के अवसर पर आज दिनांक 04 अगस्त 2024 को बालोद पुलिस लाईन परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस लाईन परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एसआर भगत सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस लाइन में पौधे लगाए। पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारा मूल कर्तव्य है। हम सभी प्रकृति के प्रति हमारे दायित्व और कर्तव्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। प्रकृति की समृद्ध विरासत को सहेंजे। इसी के साथ प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों के प्रति हमारी जिम्मेदारियां समझें। उन्होंने कहा कि जिले को हरा-भरा रखने के लिए आवश्यक है कि हम सभी संकल्पित होकर पौधरोपण करें और पौधों की समुचित देखभाल करें। पौधे पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जाने वाले प्रयासों में प्रत्येक व्यक्ति की समुचित भागीदारी हो।

पुलिस अधीक्षक बालोद समेत समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखने बारिश सीजन में पौधारोपण करने आम जनों को दी संदेश पौधा लगाने किया प्रेरित। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति आवश्यक रूप से बारिश के मौसम में कम से कम एक पौधा लगाए और उसकी समुचित देखभाल की जिम्मेदारी ले। सभी के प्रयासों से हम क्षेत्र को हरा-भरा और खुशहाल रख सकेंगे। इस मौके पर उन्होंने पौधरोपण गतिविधियों के संबंध में चर्चा की।

 

दिनांक 04 अगस्त 2024 को रक्षित केंद्र बालोद में छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार “हरेली” के अवसर पर बालोद पुलिस अधीक्षक एसआर भगत के निर्देशन व उपस्थिति में समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाईन परिसर में 220 पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया। बालोद पुलिस द्वारा वृक्षारोपण के माध्यम से प्रकृति की हरियाली को बनाएं रखने आम जनों को संदेश देकर इस बारिश सीजन में पौधा लगाने प्रेरित किया। लगाए पौधों के सर्वाइवल के लिए समुचित मॉनिटरिंग और देखभाल की जाएगी।

पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, डीएसपी सुश्री नवनीत कौर, डीएसपी राजेश बागड़े, डीएसपी बोनिफास एक्का, रक्षित निरीक्षक श्रीमति रेवती वर्मा, ट्रेफिक प्रभारी राकेश ठाकुर व रक्षित केंद्र के समस्त बल सम्मिलित हुए।

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!