बालोद

आदिवासी ब्लॉक मुख्यालय डौंडी में बन रहा वेयर हाउस भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा, मिलीभगत कर निर्माण कार्य पर भर्राशाही मचा रखी है

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद/डौंडी। केंद्र व राज्य सरकार गरीब किसानों के फायदे के लिए करोड़ों रुपये का फंड जारी करती है। ताकि किसानों को फायदा मिल सके और इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रतिवर्ष धान खरीदी के बाद उसके उठाव में देरी के कारण बेमौसम बारिश से भीग जाने से सरकार और किसानों के नुकसान को रोकने के लिए वेयर हाउस निर्माण कार्य करवा रही है। इससे खरीदी गई धान के बोरों को सुरक्षित रखने में मददगार साबित हो जाए। लेकिन जिले में बन रहे ओपन वेयर हाउस भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते दिखाई दे रहे है। ऐसा ही मामला बालोद जिले के तहसील डौंडी में देखने आया है।

बालोद जिले की डौंडी तहसील अंतर्गत नगर पंचायत डौंडी क्षेत्र में वेयरहाउस के निर्माण कार्य के नाम पर निर्माण एजेंसी के साथ वेयर हाउस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व इंजीनियर की मिलीभगत कर निर्माण कार्य पर भर्राशाही मचा रखी है। कमीशन के चक्कर में अधिकारी भी ठेकेदार से साथ हाथ मिला बैठे हैं, ठेकेदार मनमानी गुणवत्ता विहीन कार्य करने पर उतारू है और जिले के जिम्मेदार अधिकारी भी धृतराष्ट्र बनकर भ्रष्टाचार की नाव पर सवार होकर गुणवत्ता विहीन कार्यों के साथ समझौता कर बैठे हैं। तभी तो बेधड़क होकर बिना डर भय के ठेकेदार के द्वारा वेयर हाउस निर्माण कार्य गुणवत्ता की भेंट चढ़ा रहा हैं।

बालोद जिले के जनपद पंचायत मुख्यालय डौंडी अंतर्गत वन विभाग कार्यालय के बगल में और सड़क मार्ग के सामने कई एकड़ शासकीय भूमि पर छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन की देखरेख में धमतरी के ठेकेदार को लगभग तीन करोड़ रुपए का वेयरहाउस निर्माण, वेयरहाउस कंक्रीट चबूतरा, सड़क निर्माण सहित एक गार्ड रूम निर्माण कार्य का ठेका मिला। वही कंक्रीट चबूतरा निर्माण कार्य का वर्क आर्डर के विपरीत जारी कार्य पर विभाग के किसी जिम्मेदार अधिकारी ने कभी खोज खबर ही नहीं ली है।

एक ओर सरकार किसानों से धान खरीदी कार्य पर जोर शोर से किया जा रहा है और क्रय की गई धान भंडारण व सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से करोड़ों रुपए का वेयरहाउस निर्माण तथा ओपन कैंप वेयरहाउस कंक्रीट चबूतरा निर्माण कार्य प्राइवेट एजेंसियों के माध्यम से जगह-जगह कराया जा रहा है। किंतु निर्माण एजेंसी और ठेकेदार ही सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने का कार्य पर उतारू है। सरकार ने डौंडी में वेयरहाउस निर्माण कार्य का टेंडर करोड़ों रुपए का निकाला गया। किंतु ठेकेदार ने तो कार्य शुरू करते ही गुणवत्ता विहीन कार्यों की सभी हदें पार कर दी। चबूतरा सीसी ढलाई निर्माण कार्य निम्नस्तर का किया गया है जिसमे वेयर हाउस के उद्घाटन से पहले ही चबूतरे में दरारें पड़ने लगी है। जबकि चबूतरा सीसी ढलाई में तनिक भी ठेकेदार द्वारा गिट्टी, सीमेंट और रेत का उपयोग ठीक ढंग से नहीं किया गया है। जिससे साफ साफ पता चलता है कितना गुणवत्ता विहीन कार्य जोरों पर चल रहा है।

जिससे साफ पता चलता है कि कितना गुणवत्तविहीन कार्य जोरों पर चल रहा है। वेयरहाउस विभाग बालोद के जिम्मेदार अधिकारी और इंजीनियर नींद भर सो रहे हैं जब जिम्मेदार अधिकारी कमीशन के चक्कर में गुणवत्ता विहीन कार्यों पर समझौता कर कार्यों पर अनदेखी कर रहे तो ठेकेदार को किस बात का डर भय। ऐसा प्रतीत होता है, की ठेकेदार एक कार्यों पर ही शासन के पैसे से धन्ना सेठ बनने के फिराक में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!