बालोद

आमरण अनशन : अवैध कब्जो की खुली छूट, आओ, मिलो और कब्जा कर लो

अवैध कब्जो पर नगर पालिका अध्यक्ष चुप्पी साध, देते है अवैध कब्जाधारियों को प्रश्रय

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के नगर पालिका दल्ली राजहरा के एकलव्य नगर, वार्ड क्र. 04 की एक महिला पार्षद, द्वारा वार्ड में स्वयं अवैध कब्जा कर वार्डवासियों के शिकायत पर उन्हे जेल भिजवाने की धमकी देकर आये दिन परेशान कर रही है। बता दें कि मामला वार्ड क्र. 04, के मुख्य मार्ग माइंस आफिस चौक से श्रमवीर चौक अति व्यस्त मार्ग में भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी का कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय, फायर ब्रिगेड आदि समस्त कार्यालय स्थित है। बीएसपी का मुख्य कार्यालय माईस आफिस के बीएसपी के आला अधिकारी नगर पालिका के अधिकारीगण पार्षदगण सबच्चे नाक के नीचे नगर पालिका कार्यालय के पास पुलिङ्गा के बाजू बारहमासी नाले में कांक्रीट कालम वाला बोल्डर जुडाई कर गुरूम भर कर 15X20 का दुकान निर्माण कर लिया है। जिस पर नगर पालिका दल्ली राजहरा की ओर से कोई कार्यवाही नही हो रही है।

बता दे कि इस अवैध निर्माण का लगभग आधा हिस्सा नाले पर कब्जा कर निर्माण करवा दिया गया है जबकि नाले पर कोई भी अवैध निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। “यह जैव विविधता के लिए अत्यंत ही हानिकारक है। जिससे क्षेत्र में दुर्लभ जलीय जीव जन्तु के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। वही अगर कोई इसकी शिकायत नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में कर दे तो जिले के जिम्मेदार अधिकारियों पर मुसीबत खड़ी हो जाएगी।” जिसमें बालोद कलेक्टर से लेकर राजहरा नगर पालिका सीएमओ को अच्छी खासी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है।

वही वार्डवासियों ने बालोद जनदर्शन में भी इस संबंध में शिकायत की हुई है। जिसमे उन्होंने अवैध कब्जा कर निर्माण किये गये दुकान को तोडने की बात कही है। वार्डवासियों ने बताया कि दल्ली राजहरा नगर पालिका के एकलव्य नगर वार्ड क्र. 4 में बारहमासी नाला में पुलिया के पास मुरूम पाटकर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण किया गया है। उक्त अवैध निर्माण कार्य आरम्भ होने के पूर्व ही निर्माण को रोके जाने के लिए दिनांक 10 जून 2024 को एक लिखित आवेदन मुख्य नगर पालिका अधिकारी, दल्ली राजहरा को दिया गया था। किन्तु उनके द्वारा कार्यवाही किये जाने के बजाय अवैध निर्माण करने वाले सुनील पारकर को प्रश्रय दिया गया। वही अवैध निर्माण करने वाले सुनील पारकर व उनकी पार्षद पत्नी श्रीमती प्रमिला पारकर वार्ड के लोगों के घर घर जा कर धमकी देने लगी कि तुम लोगों में दम है तो तुम भी कब्जा कर लो। इस प्रकार कह कर लोगों को भी अवैध निर्माण करने के लिए प्रेरित करती रही है। जिसके चलते लोगों ने भी कुछ खाली जगह पर बांस और लकड़ी से रस्सी लगाकर कर सांकेतिक रूप से कब्जा कर लिये हैं। अब नगर पालिका के अधिकारी नाला में अवैध कब्जा करने वाले को छोड़कर हमें धमकी देकर नोटिस थमा कर चले गए है।

वार्ड वासियों के द्वारा जनदर्शन में लिखित शिकायत की गई है और इस अवैध निर्माण कार्य का हटाने के लिए शिकायती पत्र सीएमओ नगर पालिका, नगर प्रशासक बीएसपी आईओसी राजहरा माइंस, अनुविभागीय अधिकारी दल्ली राजहरा, थाना प्रभारी, थाना दल्ली राजहरा के समक्ष दी गई हैं। वही अवैध कब्जा कर दुकान निर्माण करने वाली पार्षद द्वारा वार्डवासियों के खिलाफ थाने में झूटी रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी भी दे रही है कि मैं तुम लोगों को जेल भिजवा दूंगी।

बीएसपी और नगर पालिका की लचर कार्यप्रणाली के कारण वार्ड वासी काफी आक्रोशित है जिसके बाद उनकी शिकायत पर प्रशासन द्वारा संज्ञान ना लिए जाने के कारण वे आमरण अनशन के लिए दी गई समय सीमा 31 जुलाई 2024 समाप्त हो चुकी है जिसके बाद उन्हें न्याय नहीं मिला। वही दिनांक 01 अगस्त 2024 को वे आमरण अनशन में बैठने के लिए बाध्य हो जायेंगे। आगे की समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

बता दे कि वार्ड के लोगों के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम लिखित आवेदन दिनांक 10 जून 2024 को दिया था जिसके बाद कार्यालय के चक्कर काटते रह गये। वही दिनांक 16 जून 2024 को आवेदन पत्र जमा किया गया किन्तु किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। उल्टे शिकायत करने वालों के घर जाकर पार्षद ने धमकी देते हुए कहने लगी कि मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते केन्द्र व राज्य में मेरी सरकार है, साथ ही राजहरा नगर पालिका वालो के सहयोग से ही निर्माण कार्य बना रही हूँ। मैं चाहूँ तो तुम सबको जेल भिजवा सकती हैं। बता दें कि पार्षद श्रीमती प्रमिला पारकर ने शिकायतकर्ता डी. नारायण राव व उनकी पुत्री के नाम झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर पुनः धमकी दी है।

वार्डवासियों द्वारा दिनांक 16 जुलाई को पत्र के माध्यम से सूचना दी थी कि 15 दिवस के अंदर न्याय नहीं मिलने पर आमरण अनशन करेंगे। वार्डवासियो ने न्याय की गुहार करते हुए जिला के जनदर्शन कार्यक्रम में पुनः आवेदन प्रस्तुत किया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण वार्डवासियो द्वारा 01 जुलाई को आमरण अनशन करने मजबूर होंगे। वही इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है उल्टे मुंह फेरकर भाग जाते है। जबकि शहर की जनता ने उन्हें जिम्मेदारी युक्त कुर्सी पर बिठाया है जिसका वो भयावह अपमान कर रहे है वही अवैध निर्माण कर्ताओं को खुली छूट दे रहे है। वही गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर द्वारा शहर के कई स्थान पर बड़ी बड़ी जगह पर अवैध कब्जा जमाए हुए है। वही नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार इस संबंध में आंख मूंदे बैठे है।

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!