बालोद

प्रशासनिक अव्यवस्था से परेशान युवक ने शासन से इच्छा मृत्यु की मांग की

अपर कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत स्टेनो द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। प्रशासनिक अव्यवस्था से परेशान ग्राम सोहपुर निवासी मुकेश कुमार ने मंगलवार को जिला जनदर्शन में अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए प्रशासन से इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर मांगपत्र सौंपा है। उक्ताशय की लिखित जानकारी में उन्होंने बताया कि उन्होंने तथा उनकी पत्नी चुनेश्वरी के साथ न्यायालयीन विवाह किया था। जिसमें अस्पृश्यता निवारणार्थं अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ हेतु अपर कलेक्टर कार्यालय में राजपत्र में प्रकाशित धर्म संबंधी पत्र जारी करने के लिए नियमानुसार एक पक्ष अनुसूचित जाति व द्वितीय पक्ष गैर अनुसूचित जाति का होना आवश्यक है जिसके लिए वर-वधु का जाति, निवास व विवाह प्रमाण पत्र को संलग्न कर सत्यापित करने हेतु विगत् चार माह से कलेक्टेट में अपर कलेक्टर के कार्यालय में लगातार चक्कर काट रहे है।

बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा को समस्या बताने पर उन्होंने अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक से चर्चा की। चर्चा उपरांत अपर कलेक्टर द्वारा आवेदक को बुलाया गया व स्टेनो को समस्या निराकरण हेतु तत्काल निर्देशित किया। जिसके बाद अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक के सामने ही कार्यलय में कार्यरत स्टनो दिव्या मरकाम द्वारा आवेदक के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया गया। जिससे आवेदक अत्यधिक क्षुब्ध हो गया है। उन्होंने बताया कि कार्यालय की स्टेनो दिव्या मरकाम द्वारा विगत तीन चार माह से पेशी में बार बार बुलाया जा रहा है परन्तु अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!