शराब पीने के लिये पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल…
फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। शराब पीने के लिये पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले आरोपियों को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दिनांक 09 जुलाई 2024 के शाम को प्रार्थी मोहम्मद रिहान अपने साथी हिमेश कामडे के साथ मोटर सायकल से शराब भट्टी शराब खरीदने गया था। जो शराब खरीद कर वापस आ रहे थे तभी आरोपी हरीश कुमार ध्रुव शराब भट्ठी के पास प्रार्थी को शराब और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा। जिससे प्रार्थी द्वारा मना करने पर मां बहन की अश्लील गाली देने लगा तो प्रार्थी ने हरीश ध्रुव को थप्पड मार दिया और प्रार्थी अपने घर चला गया। जिसके बाद रात्रि 08.00 बजे आरोपी अपने कार से अपने अन्य साथियों के साथ प्रार्थी के घर के पास आकर अश्लील गाली देकर इधर आ करके बुलाये और कार में आरोपीगण हरीश, बुग्गु, बलराम निकले और चारों मिलकर गाड़ी के अंदर जोर जबरदस्ती कर बैठाये, वही कार में पहले से ही हिमेश को गाड़ी के अंदर जोर जबरदस्ती कर बैठा कर लाये थे। जो आरोपीगण द्वारा कार की कांच व दरवाजा बंद कर प्रार्थी एवं उसके साथी हिमेश को हाथ मुक्का से मारपीट करते सुनसान जगह में ले जाकर जान से मारने की धमकी देते मारपीट किए।
आरोपी अजय द्वारा प्रार्थी के सिर को पकडकर लोहे के एंगल में जोर से पटक दिया जिससे सिर के बांये तरफ चोंट लगी है। मारपीट करने से प्रार्थी द्वारा अपने पिता को बुलाने पर प्रार्थी के माता परवीन बेगम पिता चांद मुबारक बीच बचाव किए है। बीच बचाव करने के दौरान परवीन बेगम को आरोपियों द्वारा धक्का मुक्की कर मारपीट कर चोट पहुंचाई है। प्रार्थी मोहम्मद रिहान के रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध क्रमांक 193/2024 धारा 296, 351(2), 115(2), 119(1), 140(3), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।
विवेचना के दौरान आरोपी हरीश कुमार ध्रुव पिता रंजीत कुमार ध्रुव उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 17 कोण्डे पावर हाउस, दल्ली राजहरा को दिनांक 10 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा फरार शेष आरोपीगण अजय कुमार ध्रुव पिता रंजीत कुमार ध्रुव उम्र 26 वर्ष साकिन वार्ड 17, दल्ली राजहरा, देवकुमार साहू उर्फ बुग्गु पिता ईश्वर सिंह साहू उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड 17 कोण्डे पावर हाउस दल्लीराजहरा, तथा बलराम निषाद पिता नारायण उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 14 तेलगु पारा शहीद चौंक दल्ली राजहरा को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर अजय कुमार ध्रुव के कब्जे से स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 13 एडी 2339 कीमती 3,00,000 रूपये को जप्त कर आरोपीगण को आज दिनांक 29 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।