फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद/राजहरा। बड़ी बाते और बड़े फायदे बताने वाले दिव्यप्रतापी नगर के राजा अपने महल में चैन से सोते है वही नगर में हर गली मोहल्ले में बिजली के खंबे पर, या तो बल्ब फ्यूज है, या कहे तो फ्यूज बल्ब को ही टांग कर फोटो सेशन कर प्रमुख पत्रिकाओं में सुर्खिया बटोरी जा रही है। वही लोगो को नींद में दखल देकर जगाने वाला तमराज किलविश अपना डायलॉग चिपका देता है और कहता है अंधेरा कायम रहे।
बता दें कि राजहरा के प्रमुख व मुख्य स्थान माने जाने वाले बस स्टैण्ड में पिछले तीन दिनों से घुप अंधेरा छाया हुआ है जिसकी जानकारी लोगो ने नगर पालिका अध्यक्ष को दे दी है लेकिन वे इस विषय पर चुप रहना ही पसंद कर रहे है। ये समझ से परे है कि शहर के लोगो ने उन्हें किसी उम्मीद से नगर अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया होगा लेकिन वे केवल फोटो खींचने में इतने रमे हुए है कि क्या बताए। वे सफाई कर्मियों को साथ ले जाकर उनके साथ खड़े होकर कैमरा मैन को बोलते है ठीक से फोटो खींचो और भक्त पत्रकारों को भेज दो। जिसके बाद शहर की प्रमुख अखबारों और पत्रिकाओं में उनके विस्तृत वर्णन और मनोरंजन से भरपूर रंग बिरंगी फोटो युक्त समाचार प्रकाशित हो जाते है। जिसे राजहरा के पाठकगण पढ़ पढ़कर उब से गए है। इनकी कामियो को उजागर करने पर मानहानि का नोटिस थमा दिया जाता है। लेकिन हमने भी ठान रखी है कि चाहे जेल जाना पड़ जाए लेकिन शहर में भ्रष्टाचार का बोल बाला खत्म कर नगर वासियों को “छी” – “बू” नामक गंदगी से छुटकारा दिलवाएंगे।
वही इस संबंध में नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी अवगत कराने पर उनके द्वारा भी नजर अंदाज किया जाता है। वही राजहरा के लोगो को लगता है कि पत्रकार की सेटिंग हो गई है इसलिए अब कोई समाचार जारी नही हो रहा है। हमारे द्वारा कुछ दिनों पूर्व नगर के बस स्टैण्ड में एचकेएमसी फ्लेक्स दुकान के द्वारा अवैध कब्जे और छोटे से कमरे में केमिकल युक्त मशीन का संचालन कर अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का समाचार प्रकाशित किए थे किन्तु नगर पालिका सीएमओ द्वारा इस संबंध को कोई कार्यवाही नही की गई। वही सूत्रों की माने तो नगर पालिका सीएमओ को टेबल के नीचे से लिफाफा भिजवा दिया गया है। लिफाफे में क्या था इसकी जानकारी अभी तक गुप्त सूत्रों के द्वारा जारी नही की गई है, जिसकी जल्द ही सिलसिलेवार खबर प्रकाशित की जावेगी।
नगर के गली चौराहों में बिजली के खम्बो में बल्ब फूट चुके है वही कुछ बल्ब फ्यूज है तो किसी के तार टूटे हुए है तो कही खम्बो में करंट सप्लाई ही नही हो रहा है। नगर पालिका के जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार ही नहीं है। बस स्टैण्ड में घुप अंधेरे के चलते वहां आने जाने वाले लोग आपस में टकराकर घायल हो जा रहे है। नगर पालिका अध्यक्ष की लापरवाही और सुस्ती के चलते लोगो का आपस में सिर फुटव्वल हो रहा है। वही जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है कि क्यों ऐसे नेता को कुर्सी पर बिठा दिए जो शहर में विकास के नाम पर बीएसपी टाउनशिप व सेक्टर क्षेत्र में बेवजह पैवमेंट टाइल्स, बेवजह सीसी रोड, बेवजह नालियां बनाकर शासन का करोड़ों रुपए बर्बाद किए जा रहे है। वही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने वाली प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा भी मुंह में पट्टी बांधे हुए है। वही नगर पालिका के जिम्मेदार अपनी लाचारी का रोना रोते रहे है। लापरवाही कहां हो रही है, यह कोई बताने को तैयार नहीं है।
“राजहरा बस स्टैण्ड में पिछले तीन दिनों से अंधेरा है, आपके माध्यम से मुझे जानकारी मिली, संबंधित को बोलकर जल्द ही बस स्टैण्ड स्थित बिजली की व्यवस्था को सुधरवाया जाएगा। एचकेएमसी फ्लेक्स दुकान के अतिक्रमण के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है जिसके बाद कार्यवाही अवश्य होगी।”
रमाकांत साहू,
मुख्य नगर पालिका अधिकारी, राजहरा