पशु तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को अर्जुन्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार…
फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। थाना अर्जुन्दा क्षेत्र मे पशु तस्करी करने वाले लोगो को संदेह के आधार पर सतत् निगरानी की जा रही थी, कि दिनांक 27 जुलाई 2024 को थाना क्षेत्र में गश्त पेट्रोलिंग हेतु हमराह स्टाफ के रवाना हुए थे। रात्रि करीबन 02:30 बजे सूचना मिली कि गुण्डरदेही से कमरौद होते हुए अर्जुंदा की ओर टाटा आयशर वाहन क्रमांक एमएच 49 एटी 4280 में कुछ व्यक्तियों के द्वारा ट्रक में मवेशियों को भरकर कत्लखाना लेकर दूसरे राज्य महाराष्ट्र की ओर लेकर जा रहे वाहन को घेराबंदी कर 32 नग पशुओं के साथ 03 लोगो को पकड़ा गया।
बालोद पुलिस अधीक्षक एसआर भगत के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही श्रीमति गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा उप निरीक्षक मनीष शेण्डे के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई थी। जिसमे दिनांक 27 जुलाई 2024 को मय अधिग्रहण वाहन क्रमांक सीजी 04 एनयू 3312 बोलेरो मय चालक के रात्रि गश्त पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे, कि जरिये मुखबीर से सूचना मिली, कि गुण्डरदेही से कमरौद होते हुए अर्जुंदा की ओर टाटा आयशर वाहन क्रमांक में कुछ व्यक्तियों के द्वारा ट्रक में मवेशियों को भरकर कत्लखाना लेकर दिगर राज्य महाराष्ट्र लेकर जा रहे है। जिसकी सूचना पर हमराह स्टाफ के द्वारा कारगिल चौक पहुंचकर गवाहो को धारा 179 बीएनएसएस का नोटिस देकर रेड कार्यवाही पर अर्जुंदा कारगिल चौक के पास घेराबंदी की गई, जहां मुखबीर के बताये अनुसार टाटा आयशर वाहन को रोककर ड्राइवर सीट में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शेख समद पिता शेख जमीर, उम्र 42 वर्ष, साकिन नागपुर, टेकानाका दुर्गा माता मंदिर व मक्का मस्जिद के पास थाना पचपावली, जिला नागपुर (महाराष्ट्र) व हेल्फर सीट में बैठे व्यक्ति अपना नाम वहीद कुरैशी पिता नसरूद्वीन कुरैशी, उम्र 21 साल, साकिन मिस्प्री थाना चिचगढ़, जिला गोदिया, (महाराष्ट्र) तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम गंगाराम परंदे पिता हीरालाल उम्र 35 साल, साकिन मिस्प्री वार्ड क्रमांक 02 थाना चिचगढ़, जिला गोदिया (महाराष्ट्र) का रहने वाला बताये।
जो मवेशियों को वाहन में भरकर नागपुर महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे, जिसके संयुक्त कब्जे से 12 नग लाल रंग का बछडा, 13 नग सफेद रंग का बछडा, 03 नग काला रंग का बछडा, 02 नग सफेद रंग की गाय, 02 नग लाल रंग की बछिया, कुल 32 नग मवेशी जिसे ट्रक में ठूस-ठूस कर क्रूरता पूर्वक बिना चारा पानी व्यवस्था के ट्रक में भरा गया था।
32 नग मवेशियों कीमती 80,000 रूपये मिला व आरोपी चालक शेख समद के कब्जे से वाहन टाटा आयशर क्रमांक एमएच 49 एटी 4280 कीमती 20,000,00 रूपये मय चाबी, 01 नग लावा कंपनी का कीपेड मोबाइल मय सीम कीमती 1500 रूपये व आरोपी गंगाराम परंदे के कब्जे से एक कीपेड जियो भारत कंपनी का मोबाइल मय सिम कीमती 1500 रूपये, जुमला कीमती 20,83,000 रूपये मिले। बाद मवेशियां को गौशाला संरक्षण में भेजा गया, तीनो आरोपियो को विधिवत् गिर. कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इस कार्यवाही में थाना अर्जुन्दा उप निरीक्षक मनीष शेण्डे, सहायक उप निरीक्षक विश्वजीत मेश्राम, प्रधान आरक्षक (535) विरेन्द्र साहू, आरक्षक (178) दमन वर्मा, आरक्षक (122) पुरानिक साहू तथा आरक्षक (339) प्रमोद साहू का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।