बालोद

वित्तीय साक्षरता विषय पर बालोद कालेज में कार्यशाला आयोजित

शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद के छात्र-छात्राओं को तीन नवीन कानून - साईबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट आदि की जानकारी दी गई

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद के छात्र-छात्राओं को तीन नवीन कानून – साईबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट आदि की जानकारी दी गई। जिसमे यातायात नियम, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस के संबध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। दिनांक 25 जुलाई 2024 को प्रभारी पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक आशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन व एसडीओपी बालोद देवांश राठौर के नेतृत्व में सायबर सेल प्रभारी जोगेंद्र साहू व टीम द्वारा शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में छात्र/छात्राओं व प्रोफसरो को “तीन नवीन कानून, साइबर सुरक्षा, साइबर अपराध व पोक्सो एक्ट” की जानकारी जानकारी दी गई।

साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड जैसे मातृत्व वंदना योजना, बिजली बिल ऑनलाईन भुगतान, फोन पे, गुगल पे, पेटीएम में कैश बैक ऑफर, टावर लगाने के नाम पर, केबीसी लॉटरी लगने के नाम पर ठगी, लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, एटीएम कार्ड का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने एवं साइबर क्राईम हेल्फ लाइन नं. 1930 व www. cybercrime.gov.in की जानकारी दी गई ।

किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट 2012) मानव/बाल तस्करी के संबंध में जानकारी, सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, चाइल्ड हेल्फ लाइन नं. 1098 की जानकारी साझा किया गया।

उक्त कार्यक्रम में एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर , सायबर सेल बालोद से प्रधान आरक्षक रूम लाल चुरेंद्र, आरक्षक रविकांत गंधर्व, शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद से प्राचार्य डॉ. जे. खलको, प्रो. सी. डी. मानिकपुरी, पीआईआई डॉ. सुनील कुमेटी, डॉ. एलएस गजपाल, प्रशासनिक सहायक टकेश्वर साहू, विकास साहू, उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!