बालोद

छत्तीसगढ़ स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आकर्षण का केंद्र : 7 वर्ष की छोटी सी बच्ची ने 2 किमी की दौड़ लगाई

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले की लौह नगरी दल्ली राजहरा में दिनांक 14 जुलाई को स्थानीय ओपन एयर थिएटर चौक में छत्तीसगढ़ स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों एवं गांवो से लगभग 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 7 वर्ष के बच्चों से लेकर 90 वर्ष के बुजुर्गो ने अपनी अपनी कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उपस्थित दर्शको एवं खिलाड़ियों मेें आकर्षण का केंद्र रही जब 7 वर्ष की छोटी बच्ची ने 2 किलो मीटर की दौड़ समापन कर स्थल पर पहुंची। अतिथी एवं दशर्को ने खड़े होकर ताली से उसका स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही प्रतिभागी पहुंचने लगे थे जिनके भोजन की व्यवस्था की गयी थी एवं विश्राम एवं चेजिंग रूम की व्यवस्था की गयी थी।

मैराथन दौड़ का प्रारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू, कृष्णकांत पवार, देवलाल ठाकुर एवं सीजीएम (माइंस) आरबी गहरवाल, सीएसपी चित्रा वर्मा परिवहन संघ अध्यक्ष बिट्टू तुली, उमेश सिंह तोमन साहू, अकबर तिगाला, लाल नेवेन्द्र सिंह टेकाम, शीतल नायक, संतोष देवांगन, अब्दुल इब्राहिम, राजेश दसोड़े, सुदेश सिंह, किरण सिन्हा सुरेश जायसवाल, नंदा पसीने, अनिता कुमेटी, संजीव सिंह, गीता मरकाम, सौहद्रा ठाकुर, राजेश काम्बले, रमनी बाघ, मंजीत कौर, रानू ठाकुर तथा कविता तिगोटे उपस्थित थे।

मैराथन दौड़ में विभिन्न कैटेगरी के प्रतिभागियों को प्रथम 15000, द्वितीय को 7,000, तृतीय 5,000 चतुर्थ को 4,000 रूपये एवं प्रन्द्रह प्रतिभागी तक 2000 रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही सभी प्रतिभागियों को मैडल सर्टिफिकेट टी शर्ट एवं टोपी प्रदान किया गया। पन्द्रह वर्ष से कम उम्र की कैटेगरी में सभी प्रतिभागी को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

राजहरा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में कुल आठ कैटेगिरी थी जिसमें 15 वर्ष से कम उम्र के प्रतियोगियों में बालक वर्ग के प्रथम संकेत कुमार (बेमेतरा) द्वितीय धर्मेश कुमार (बिलासपुर) तृतीय गांधी साहू (बेमेतरा) चतुर्थ अभिषेक कुमार (सूरजपुर) इसी वर्ग में बालिकाओं में प्रथम संतोषी (बीजापुर) द्वितीय अंजली तारम (बीजापुर) तृतीय वंदना (भिलाई) चतुर्थ सोम रही। इसी तरह 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में बालक वर्ग में प्रथम हर्ष निषाद (राजनांदगांव) द्वितीय हेमंत कुमार (रतनपुर) तृतीय चिरंजीव कुमार (भिलाई) बालिका वर्ग में प्रथम शीतल कुशवाहा (दुर्ग) द्वितीय कविता (राजनांदगांव) तृतीय निशा (राजनांदगांव) चतुर्थ हर्ष साहू (बालोद) रही।

19 वर्ष से 35 वर्ष की आयु वर्ग में पुरूष वर्ग प्रथम विक्रम साहू (बालोद) द्वितीय आशुतोष कुमार (भिलाई) तृतीय चंद्र प्रकाश राज (जांजगीर) चतुर्थ द्वारिका आदेश वर्मा (राजनांदगांव) इसी कैटेगरी में द्वितीय रूक्मणी साहू (भिलाई) तृतीय प्रमिला मंडावी (बस्तर) चतुर्थ बिमेश्वरी (बालोद)। 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम किशन लाल कोसरिया (श्रमगढ़) द्वितीय दिनेश कुमार (बालोद) तृतीय मनोज कुमार राजवाडे (सूरजपुर) चतुर्थ नरेंद्र कुमार साहू (रायपुर) विजेता हुए। इसी तरह 60 वर्ष से अधिक आयु के वर्ग में प्रथम पूनम राम (कांकेर) द्वितीय देवघर राम ठाकुर दुर्गा प्रीति हेमनाथ साहू (राजनांदगांव) चतुर्थ देवनाथ कोरेटी (भानुप्रतापपुर)

कार्यक्रम का संचालन दामोदर राव, हरिनाथ, दीपक पटेल, शिव प्रसाद, चन्द्र वर्षे, कुलदीप सिंह, अज्जयन पिल्ले, विष्णु प्रतापसिंग, बादल तिवारी, किशोर आर्या अन्सारी, उमेश पिस्दा का विशेष सहयोग रहा। पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम ओपन क्लब थिएटर में देवलाल ठाकुर, आरबी गहरवाल, श्रीमती गहरवाल, बिट्टु तुली, उमेश सिंग, शीतल नायक, राजेश दशोड़े, किरण सिन्हा व सुरेश जायसवाल द्वारा किया गया। सभी श्रेणी में प्रथम पन्द्रह खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, महामंत्री महेन्द्र सिंह, मदन माइती, सुरेन्द्र बहेरा, रमेश गुजर, रमेश जैन, नवीन साहू, बंटी चोपड़े, शंकर साहू, सोनू ठगेल, सुमीत जैन, हरीश बाघ, मनन गुप्ता, सागर गंजीर, बीरेन्द्र साहू, गोलू ठाकुर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!