बीएसपी प्रबंधन की सुस्ती और लापरवाही से बीएसपी कर्मियों की जान मुसीबत में
ठेकेदार को कार्य का भुगतान भी कर दिया गया लेकिन कार्य प्रारंभ ही नही हुआ।
फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के दल्ली राजहरा में बीएसपी कर्मचारी आवास के पीछे की ओर जो स्थान खाली है वहां बरसो से साफ सफाई ही नही की गई है। जिससे गंदगी और बदबू से लोग परेशान है। किसी जमाने में बीएसपी के नगर प्रशासन विभाग की ओर से नियमित साफ सफाई की जाती थी किंतु आजकल क्या हो गया है कि बीएसपी की ओर से किसी प्रकार की साफ सफाई का इंतजाम और व्यवस्था नदारद है। वही दूसरी ओर राजहरा नगर पालिका परिषद भी छत्तीसगढ़ शासन से जारी राशि को बेवजह कही भी खर्च कर उसकी फोटो ग्राफी कर अपनी रोटी सेंक रही है। आपको बता दे कि बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र में साफ सफाई का जिम्मा बीएसपी प्रबंधन का होने के कारण इधर नगर पालिका के सफाई कर्मी झांकते भी नही है वही टाउनशिप के अलावा अन्य जगहों और मजदूर बस्तियों में भी हाल बेहाल है।
सबसे चिंताजनक बात तो यह है कि बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र में बीएसपी कर्मचारी आवास के आंगन की दीवार के बीच की जगह पर ढेर गंदगी और कचरे की वजह से गाय, बेल, सुवर व अन्य जानवर घुस जाते है वही इस जगह पर बीएसपी के क्वार्टर से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ, आदि के निस्तारण के लिए हो सेप्टिक टैंक हेतु नाली व गटर की व्यवस्था की हुई है जिसकी भी समुचित देखभाल नही की जाती है। वही सिवरेज मेन होल ज्यादातर टूटे और खुले हुए है जिससे जानवर उसमे गिरकर मर जाते है। जिसे भी बीएसपी के नगर प्रशासन विभाग द्वारा निकाला नही जाता। जिसके कारण टाउनशिप क्षेत्र में निवासरत बीएसपी कर्मचारी और उनके परिवार वाले गंभीर बदबू से परेशान और हलाकान रहते है। वही नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा वार्ड क्रमांक 08 के युवा पार्षद स्वप्नित तिवारी ने बीएसपी प्रबंधन को पत्र लिखकर मांग की थी कि बीएसपी क्षेत्र में कर्मचारियों के आवासों के पीछे कोट यार्ड वॉल के बीच में पसरी वर्षों पुरानी गंदियों की सफाई व खुले पड़े सिवरेज मेन होल जो कि खुली अवस्था में है जहां आवारा पशु लगभग 10-12 फीट नीचे गिरकर मर जाते है उन्होंने कहा कि गंदगी, संडास और बदबू से बचाव हेतु तत्काल आरसीसी ढक्कल लगाये जाये तथा सम्पूर्ण टाउनशीप क्षेत्र के कई मार्गों एवं चौक-चौराहों में अधेंरा व्याप्त रहता है जिससे रात में आने-जाने वाले सभी टाउनशीप वासियों को दुर्घटना सा डर बना रहता है। इसी कारण तत्काल प्रभाव से समुचित प्रकाश व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करें।
बीएसपी क्वार्टर के बीच की खाली जगह की नियमित साफ सफाई और सुधार कार्य जारी रखा जाए जिससे वार्डवासियों और टाउनशिप वासियों को दुर्गंध और गंदगी से छुटकारा मिल सके। लेकिन बीएसपी प्रबधन ने उनकी एक ना सुनी, जिसके बाद पार्षद स्वप्निल तिवारी ने बालोद कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि राजहरा के टाउनशिप क्षेत्र में व्याप्त गंदगी और बदबू से निजात दिलवाई जाए।
सबसे पहले दिनांक 16 मार्च 2020 को मुख्य महाप्रबंधक बीएसपी को भी पत्र लिखकर मांग की गई थी। जिसके बाद दिनांक 16 जून 2020 को बालोद कलेक्टर को पत्र लिखकर निवेदन किया गया था। फिर दिनांक 19 जून 2020 को श्रीमती अनिला भेंडियां को भी पत्र लिखकर मांग की गई थी। फिर दिनांक 23 जून 2022 को बालोद कलेक्टर को पत्र लिखकर निवेदन किया गया था। वही दिनांक 08 अगस्त 2023 को अनुविभागीय दंडाधिकारी को पत्र लिखकर कहा गया की बीएसपी प्रबंधन अपने प्रबंधन क्षेत्र (संपूर्ण टाउनशिप) में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण में कोताही बरतते हुए उदासीन रहने की जानकारी दी गई। लेकिन दल्ली राजहरा एसडीएम द्वारा कोई निर्णायक पहल नहीं की गई। फिर इस वर्ष दिनांक 16 मई 2024 को बालोद कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की गई थी। लेकिन अभी तक ना ही बालोद कलेक्टर कार्यालय से कोई आदेश/पत्र आया वही ना बीएसपी के अधिकारियों को कोई फर्क पड़ता दिख रहा है।
वही कुछ वर्ष पूर्व दिनांक 11 जनवरी 2022 को निविदा जारी की गई थी कि मानसून पूर्व तैयारी कार्य अर्थात जल निकासी और नाली बनाना, छत की मरम्मत और पिछली लेन (क्वार्टर के बीच की गली) की सफाई आदि हो सके। लेकिन बीएसपी के पंजीकृत ठेकेदार फर्म एसपी इंटरप्राइजेस द्वारा आज तक कोई कार्य ही नही किया गया और बीएसपी के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों ने बिना कार्य के ठेकेदार फर्म एसपी इंटरप्राइजेस को भुगतान भी कर दिया। भिलाई इस्पात संयंत्र की लौह अयस्क खदान के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए निर्मित आवास के आसपास साफ सफाई आदि के लिए बीएसपी द्वारा नियमित कार्य करवाए जाते है जो खदान, श्रम नियमो और कानून में उल्लेखित भी है लेकिन बीएसपी (सेल) द्वारा जारी 990993.51 लाख की राशि को मिल-बांट कर बंदरबांट किया जाना समझ से परे है।