बालोद

जिला पंचायत सदस्य संध्या भारद्वाज की उपस्थिति में ग्राम टेकापार में स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की हुई बैठक

 

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। गुंडरदेही ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिब्दी के आश्रित ग्राम मे जिला पंचायत सदस्य संध्या भारद्वाज की उपस्थिति मे ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक हुई जिसमे प्रेरक तामेश्वरी साहू, आँगनबाड़ी सहायिका, कार्यकर्ता, ग्रामीण जन के बीच मे मनाई गई। उपस्थित लोगो ने पानी बचाओ पानी रोको के लिए शपथ लिए तथा अपनी अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाने के लिए सभी को प्रेरित भी किया। उन्होंने स्वयं मां के नाम पर पेड़ लगाए। इस दौरान उपस्थित सदस्यों के द्वारा स्वास्थ्य के संबंध मे भी विशेष जानकारी दी गई। बरसात मे होने वाली छोटी छोटी बीमारियों से बचने के उपाय, साफ सफाई में ध्यान देने की बाते करते हुए इस अवसर पर आँगनबाड़ी पर्यवेक्षक तामेश्वरी, उपसरपंच सुनील साहू, तामेश्वरी साहू, बिमला राजपूत, तामेश्वरी साहू, लक्ष्मी देशमुख, उत्तरा साहू,, ललिता राजपूत, मोहनी राजपूत, कौशल बाई साहू, तुलसा साहू, रामला ठाकुर, सेवती साहू, रामेश्वरी ठाकुर, इंदु यादव आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Back to top button