बालोद

सौरभ लुनिया बने बालोद जिला एथ‌लेटिक्स स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष

बेहतरीन खेल मैदान, खिलाड़ियों को आवश्यक खेल सुविधा व खेल सामग्री शासन से मुहैया करना उद्देश्य - सौरभ लुनिया

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिला एथलेटिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन बालोद का साधारण सभा की बैठक स्थानीय बीएससी गेस्ट हाउस में किया गया जहां जिला एथलेटिक्स स्पोट्स एसोसिएशन का कार्यकाल 3 वर्ष पूर्ण हो जाने के कारण चुनाव कराया गया। इस चुनाव प्रक्रिया के लिए छ.ग. एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव अमरनाथ सिंह द्वारा रविराजा संयुक्त सचिव छ ग एथलेटिक संघ के ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया।

चुनाव प्रक्रिया के लिए सुदर्शन सिंह ने चुनाव आवर्जवर रविराजा को चुनाव कराने के लिए आमंत्रित किया। ऑब्जर्वर रविराजा ने चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ किए। अध्यक्ष पद पर सौरभ लुनिया सर्वसम्मति से नियुक्त हुए।

उपाध्यक्ष पद के लिए सपन जेना, श्रीमती रंजना साहू, सचिव बाल मुकुंद सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज दुबे (पिंटू) संयुक्त सचिव पायल दिल्लीवार एवं कार्यकारणी सदस्य सुदर्शन कुमार सिंह का नाम मनोनीत किया गया है जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष सौरभ लुनिया ने कहा कि वह अपने दायित्व का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाह करेंगे तथा दल्ली राजहरा लौह नगरी के साथ-साथ खेल नगरी भी है। दल्ली राजहरा ने कई खिलाड़ी निकाल कर देश और राज्य का नाम भी ऊंचा किए हैं। यहां बेहतरीन खेल मैदान है इन खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधा खेल सामग्री मुहैया कराने के लिए मैं शासन को मांग रखूंगा तथा मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रशासन मेरी बात पर दल्ली राजहरा में सुविधा बढ़ाने में अपनी सहमति देंगे। खिलाड़ियों के लिए सुविधा बढ़ाने कि सुदर्शन कुमार सिंह को डिस्ट्रीक एथलेटिक्स स्पोट्स एसोसिएसन बालोद के ट्रेक्नीकल चेयरमैन एवं बालोद जिले के खिलाड़ियो को ट्रेनिंग कोचिंग देने के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!