प्यार में धोखा मिलने पर प्रमिका झूल गई फांसी के फंदे पर
अपने जन्मदिन पर लापता युवती की तीन दिन बाद मिली लाश, धोखेबाज प्रेमी पहुंचा जेल की सलाखों के पीछे।
फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। थाना क्षेत्र डौंडीलोहारा के ग्राम बड़े जंगेरा में विगत दिनों एक लड़की द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया था। घटना के बाद से गांव में तनाव की भी स्थिति बनी हुई थी। बता दें कि इस घटना में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने के कारण युवती के प्रेमी पर आत्महत्या के लिए मजबूर किये जाने के कारण धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका और आरोपी के बीच करीब विगत तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस प्रेम प्रसंग की जानकारी दोनों के घर वालों को भी थी। ग्राम में भी दोनों साथ घुमा करते थे। लड़की द्वारा प्रेमी को विवाह करने के लिए बोला जाता था, लेकिन युवक अक्सर विवाह आग्रह को टाल दिया करता था। साथ ही युवती को दुसरे से भी शादी नहीं करने देता था। घटना के दिन भी युवती अपने प्रेमी के घर उसे मनाने गई थी। लेकिन प्रेमी द्वारा शादी के लिए इस बार भी मना कर दिया। जिसके बाद युवती द्वारा आत्मघाती कदम उठाने मजबूर होना पड़ा। जानकारी के अनुसार मृतिका का 27 जून को जन्मदिन था। उस दिन वह सामान लेने के बहाने लोहारा जा रही हूं कहकर घर से निकली थी। जो कभी वापिस घर नहीं लौटी। जिसके बाद तीसरे दिन फांसी के फंदे पर उसकी लाश बरामद हुई। इस घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे। जब घटना के बाद पुलिस गांव पहुंची तो ग्रामीण, लाश को उतारने भी नहीं दे रहे थे।
डौंडीलोहारा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 जून को युवती की लाश मिलने के बाद थाना डौंडीलोहारा में मर्ग कायम कर लिया गया जिसमें सहायक उपनिरीक्षक आत्माराम धनेलिया द्वारा मामले की जाँच की गई। मर्ग जांच के दौरान मृतिका की दादी श्रीमती भागबती, भाई परमानंद, डेविड सिंह टेकाम, श्रीमती लक्ष्मी टेकाम, श्रीमती कलाबती टेकाम, कोटवार गिरजा शंकर से पूछताछ कर कथन लिया गया। घटनास्थल का मौका मुआयना, निरीक्षण, शव का पंचनामा पश्चात शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
सम्पूर्ण जांच कार्यवाही पड़ताल के आधार पर पाया गया कि ग्राम जुंगेरा के गुडरा जंगल में दिनांक 29 जून 2024 के करीबन 08:00 बजे से दिनांक 30 जून 2024 के करीब 12:00 बजे तक मृतिका चमेली पिता स्व. घनश्याम सिंह उम्र 24 वर्ष जाति हल्बा निवासी बडे जुंगेरा थाना डौंडीलोहारा के द्वारा घटनास्थल में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जांच में पाया गया कि मृतिका दिनांक 27 जून 2024 के करीब सुबह 10:00 बजे अपने जन्मदिन की खुशी में सामान की खरीदारी करने घर से डौण्डीलोहारा जाने के लिए निकली थी जो शाम तक वापस नहीं आने से रिश्तेदार व आसपास में पता तलाश किया गया, इसी दौरान दिनांक 30 जून 2024 को करीब दोपहर 12:00 बजे ग्राम जुंगेरा के ओम प्रकाश टेकाम द्वारा थाना आकर प्रकरण के घटनास्थल पर किसी लड़की की लाश पेड़ पर लटकने की सूचना देने पर तस्दीक कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंचकर तस्दीक दौरान मृतिका के भाई परमानंद एवं कोटवार के द्वारा ग्राम जुंगेरा गुडरा पारा पेड़ पर कुमारी चमेली द्वारा फांसी लगाकर मृत्यु होने की सूचना देने पर ग्रामीणों रिश्तेदारों के साथ मौके पर जाकर देखने पर एक कर्रा प्रजाति के पेड़ की टहनी पर अपने गले में कुमारी चमेली के द्वारा सफेद कलर का मटमैला स्कार्फ कपड़ा से फांसी लगाने से मृत अवस्था में लटकी हुई थी।
डौंडीलोहारा पुलिस ने पूरी जांच में पाया कि मृतिका कुमारी चमेली का ग्राम जुंगेरा के ओमप्रकाश टेकाम के साथ पिछले करीबन 2-3 वर्षों से प्रेम प्रसंग था, और वे दोनो अक्सर एक साथ घुमते फिरते थे। चमेली के द्वारा ओम प्रकाश को शादी करने के लिए बोलने पर वो ना ही स्वयं शादी करने के लिए तैयार होता था और ना ही चमेली को किसी दूसरे लड़के के साथ शादी करने देता था। इसी बात से कुमारी चमेली बहुत परेशान व दुखी रहती थी। इसी दौरान दिनांक 29 जून 2024 की सुबह कुमारी चमेली अपने प्रेमी, आरोपी ओमप्रकाश के घर गयी थी तो आरोपी द्वारा मृतिका को डांट कर अपने घर से भगा दिया गया। जिससे मृतिका चमेली, मानसिक रूप से अत्यधिक प्रताड़ित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जो कि आरोपी का कृत्य अपराध धारा 306 भादवि का प्रथम दृष्ट्या अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी ओमप्रकाश टेकाम पिता स्व. नारायण टेकाम निवासी केरी जुंगेरा थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।