छत्तीसगढ़बालोद

अवैध कब्जे को खुली छूट, फ्लेक्स दुकान संचालक द्वारा बेजा कब्जा। लोगो मे रोष व्याप्त।

नपाध्यक्ष शीबू, नायर फ्लेक्स दुकान संचालक पर मेहरबान

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के दल्ली राजहरा के नया बस स्टैण्ड में ज्यादातर सभी दुकानदारों ने नियमो का बखूबी पालन किया हुआ है, लेकिन बस स्टैण्ड स्थित एचकेएमसी फ्लेक्स नामक दुकान संचालक सुहैल फारूखी द्वारा बेजा कब्जा करते हुए बाकी दुकानदारों को मुंह चिढ़ा रहा है वही नगर पालिका परिषद भी इसी घालमेल में बराबर की हिस्सेदार है जिसकी गैर जिम्मेदारी की वजह से अतिक्रमणकारियो के हौंसले बुलंद है।

बस स्टैण्ड स्थित नियमो का पालन कर रहे अधिकतर दुकान दारो ने हमारे संवाददाता को बताया कि फ्लेक्स दुकान को जो भी छूट मिली है चाहे वो वैध हो अथवा अवैध हो। उसी तरह नियमानुसार हमे भी फ्लेक्स दुकान की तर्ज पर 100 से 200 वर्ग फीट जगह अतिरिक्त दिया जाए जिससे हमारी दुकानदारी में बढ़ोतरी हो सके। एचकेएमसी दुकान के संचालक सुहैल फारूखी ने दुकान के मालिक से दुकान किराए से देते समय किसी प्रकार का करार नही किया था जिसमे किरायेदार किसी भी प्रकार से अतिरिक्त निर्माण करवाएगा। लेकिन फिर भी फ्लेक्स दुकान संचालक द्वारा शहर के बस स्टैण्ड स्थित प्राइम लोकेशन पर नगर पालिका के नियमो को मुंह चिढ़ाते हुए जबरन अवैध कब्जा कर लिया है ऊपर से और सामने फ्लेक्स दुकान से निकले कबाड़ को भी बेतरतीब तरीके से बिखरा रखा है जिसमे जंग लगे लोहे के कई टुकड़े और नुकीला समान फैला हुआ है जिससे आए दिन यात्रीगण और मासूम बच्चे दुर्घटना का शिकार हो रहे है।

लोगो ने बताया कि अवैध कब्जा जमाने का इनका पुराना नाता है। बस स्टैण्ड स्थित सुलभ शौचालय के पास ही इनके द्वारा अवैध रूप से जगह कब्जाकर सुहैल आर्ट नामक रेडियम की दुकान खोल रखी थी। वही दुकान में अचानक आग लग जाने से उनके द्वारा उस समय के नगर पालिका अध्यक्ष से अस्थाई दुकान की मांग की थी जिस पर अध्यक्ष महोदया ने उन्हें बस स्टैण्ड स्थित व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स में एक दुकान अस्थाई तौर पर आवंटित करवाई गई थी। जिसे भी उनके द्वारा सालो तक बिना किराया दिए कब्जाए रहे। पालिका प्रशासन की ओर से बार बार नोटिस दिए जाने के बाद भी उनके द्वारा अस्थाई तौर पर दी हुई दुकान खाली नही की जाती थी। जिसके बाद मामले को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था मामला न्यायालय में लंबित है।

लोगो और दुकानदारों ने बताया कि शहर के नए बस स्टैंड से बसों के अलावा सैकड़ों बड़ी गाड़ियां एवं ट्रकें दिनभर आवागमन करती है, जिससे यातायात का दबाव बना रहता है। वही पहले से कम जगह होने के बाद भी नए बस स्टैंड एचकेएमसी फ्लेक्स नाम से दुकान खोली गई है जहां फ्लेक्स बोर्ड का निर्माण व छपाई की जाती है फ्लेक्स छपाई मशीन के लिए बड़ी जगह की आवश्यकता होती है क्युकी इस जगह फ्लेक्स छपाई में केमिकल बने रंगो का इस्तेमाल किया जाता है जिसके लिए बड़े भवन की आवश्यकता होनी जरूरी है। दुकान के अंदर पूरी जगह पर सिर्फ मशीन ने घेर रखी है वही कर्मचारियों के चलने फिरने के लिए जगह है ही नही। वही ताजा हवा लेने वायु संचालन के लिए किसी प्रकार की खिड़की अथवा वेंटिलेशन की भी सुविधा नही है जिससे स्वस्थ मनुष्य का दम घुट सकता है।

लेकिन इस दुकान के मालिक ने अपने पैसे बचाने के लिए छोटी सी संकरी दुकान में फ्लेक्स छपाई मशीन स्थापित कर लिए है। जिस कारण इनके द्वारा अलग से बस स्टैण्ड की कई फीट जगह पर अतिक्रमण कर लोहे और टीन से शेड निर्माण किया हुआ है और ऊपर से दुकान के सामने की जगह पुराने फ्लेक्स से निकला कबाड़ बिखराकर रखा हुआ है। वही आसपास के अन्य दुकानदारों का कहना है कि एचकेएमसी फ्लेक्स दुकान की तरह हमे भी अतिरिक्त जगह दिया जाए जिससे हम भी अपने व्यापार और व्यवसाय में बढ़ोतरी कर अधिक आय अर्जित कर सके।

आपको बता दें कि फ्लेक्स छपाई मशीन की स्थापना के लिए बड़ी जगह की आवश्यकता होती है जिसमे मशीन व आसपास कार्य करने हेतु मशीन की देखरेख व संचालन करने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव ना पड़े। फ्लेक्स छपाई मशीन में हानिकारक केमिकल का प्रयोग होता है जिसके कारण कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जिसके कारण उन्हें श्वसन तंत्र संबंधी कई बीमारियां घेर सकती है। लगातार इस तरह के वातावरण में रहने के कारण पागलपन व चिड़चिड़ापन भी हो सकता है। फ्लेक्स छपाई मशीन में कार्य करने वाले कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाना जरूरी है तथा उनका स्वस्थ बीमा भी करवाना चाहिए। लोगो ने बताया कि कई बार दुकान के कर्मचारी फ्लेक्स मशीन की स्याही की गंध से बेहोश भी हो चुके है। शहर में रोजगार की कमी के चलते कर्मचारियों द्वारा इसकी अभी तक शिकायत भी नही की है वही पूर्व में कार्यरत कई कर्मचारी फ्लेक्स मशीन की जहरीली बदबू के कारण स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत के चलते काम छोड़ चुके है। साफ जाहिर है एचकेएमसी फ्लेक्स मालिक सुहैल फारूखी द्वारा श्रम नियमो की भी अवहेलना भी की जा रही है।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शीबू नायर को इस बात की जानकारी पिछले कई वर्षो से होने के बावजूद वे इस पर कुछ बोलना नही चाहते है वही उनके राजनीतिक तथा अन्य कार्यक्रमों में इन्ही की दुकान से फ्लेक्स व अन्य सामग्रियों को भेजा जाता है अब देखने की बात यह है की इसके लिए भुगतान किया जाता है या नही ये दोनो का आपस का मामला है इस विषय में हम कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।

बस स्टैण्ड स्थित अतिक्रमण कर नियमो को ताक पर रख दूसरे दुकानदार जो ईमानदारी से नियमानुसार अपना व्यवसाय संचालित कर रहे है उन्हे फ्लेक्स दुकान संचालक मुंह चिढ़ाया रहा है। आसपास के दुकानदारों ने मांग की है कि अवैध निर्माण ढहाए अथवा उन्हें भी अतिरिक्त निर्माण की अनुमति दी जाए।

“आपके माध्यम से जानकारी मिल रही है कि राजहरा के नया बस स्टैण्ड में फ्लेक्स दुकान संचालक द्वारा दुकान में अतिरिक्त अतिक्रमण किया हुआ है वही कर्मचारियों के लिए पर्याप्त जगह की कमी भी है जो पूरी तरह नियम विरुद्ध है। नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जावेगी।”

रमाकांत साहू,
मुख्य नगर पालिका अधिकारी,
नगर पालिका परिषद, दल्ली राजहरा

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!