बालोद

कांकेर सांसद भोजराज नाग के डौंडी आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया।

हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार एक पुजारी बैगा को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)

बालोद। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के बाद आज लोकसभा क्षेत्र कांकेर के नवनिर्वाचित ऊर्जावान, सांसद भोजराज नाग का डोंडी मंडल में पहली बार आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी कि सरकार तीसरे बार बनी है, नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं और प्रधानमंत्री मोदी के दूत कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद भोजराज नाग का फूल मालाओं और ढोल नगाड़े के साथ कार्यकर्त्ताओ के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके अलावा डोंडी क्षेत्र के मतदाताओ के साथ सभी मोर्चा के कार्यकर्ताओं, व्यापारी संघ और कर्मचारी संघ ने भी कांकेर सांसद का फूल माला एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

स्वागत पश्चात् सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी, महांमत्री राकेश यादव, युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम, देवलाल ठाकुर, दिनेश अग्रवाल, मनीष झा, छगन यदु, राधिका भारद्वाज मंचस्थ थे सभा को संबोधित करते सांसद भोजराज नाग सभी क्षेत्रवासियो, मतदाताओ एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में काम किया है और भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आप सभी क्षेत्रवासियों को आभार एवं धन्यवाद देते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार केंद्र और राज्य में बनी है।

हमारी पार्टी का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास को लेकर सबका विकास आगामी पांच वर्षो में हमारी सरकार करेगी। आप सभी निश्चिन्त रहें हम सब मिलकर क्षेत्र के लिए कार्य करेंगें। भाजपा नेतृत्व ने हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार एक पुजारी बैगा को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है। जनता जनार्दन के आशीर्वाद वं पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से लोकसभा में सेवा करने का उन्हें अवसर मिला। क्षेत्र के आदिवासीयों के लिए किये गए कार्यों को बताते हुये उन्होंने कहा कि आदिवासी के हक के लिए हम सब मिलकर कार्य करेंगें। सांसद ने नगर के शीतला मंदिर, जमींदारीन मंदिर, राम मंदिर तथा गोंडवाना भवन पहुंच कर आशीर्वाद लिया। बाजार चौक में व्यापारी संघ के सदस्यों ने नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत किया। कार्यक्रम में चिखलाकसा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भिखी मासिया, अजय चौहान, संजीव मानकर, तौसीन, हिंसा राम साहू, बसंत जैन, गोपाल साहू, निखिल शर्मा, नीलेश जायसवाल, राजेंद्र नाहर, मातरम दास कोसरे, पवन साहू, रूपेश नायक, पूनम कोठारी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!