बालोद

आगामी नेशनल लोक अदालत की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में बैठक हुई संपन्न

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)

बालोद। आगामी नेशनल लोक अदालत की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में डाॅ. प्रज्ञा पचौरी, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोद संजय कुमार सोनी की अध्यक्षता में दिनांक 16 जून 2024 को पुलिस विभाग के साथ बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में दिनांक 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत हेतु जारी नोटिस की तामिली में आने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा की गयी तथा थाना से प्रस्तुत होने वाले समरी प्रकरणों पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये।

1 जुलाई 2024 से लागु होने वाली नवीन क़ानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई । उक्त अवसर पर अशोक कुमार जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद, श्रीमती श्वेता उपाध्याय गौर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद, महेश बाबू साहू न्यायिक मजिस्ट्रेट गुण्डरदेही, कु. सतप्रीत कौर छाबड़ा, न्यायिक मजिस्ट्रेट डौण्डीलोहारा, श्रीमती सोनी तिवारी न्यायिक मजिस्ट्रेट दल्लीराजहरा तथा बालोद जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!