साहब की जरूरत पर शहर में सट्टा कारोबार का फिर से साम्राज्य प्रारंभ
फिरोज भाई (पत्रकार)
बालोद। सट्टा कारोबार पर नकेल कसने के जिला पुलिस के दावे फेल हो चुके हैं। पुलिस की नाक के नीचे फिर से सट्टा कारोबार चालू हो गया है। जिले के आदिवासी ब्लॉक डौंडी के सट्टे का काम फिर से जोर पकड़ने लगा है। डौंडी नगर और डौंडी के आसपास के गांव बस्तियों में सट्टे का खुलेआम काम चल रहा है। शहर में चर्चा का विषय है जिसमे लोग कह रहे है कि डौंडी के पुराने थानेदार सुनील तिर्की ही ठीक थे, जिन्होंने डौंडी और आसपास सट्टे के अवैध कारोबार पर नकेल कस रखी थी, नए थानेदार के आते ही डौंडी शहर में सट्टे और अन्य अवैध कारोबार शराब, जुआ और गांजा चालू हो गया है। जिससे पुलिस महकमे की खूब फजीहत हो रही है। वही नाम ना छापने की शर्त पर पुलिस विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि साहब ने ही डौंडी में सट्टे के अवैध कारोबार को शुरू करवाने रास्ता बनाया है।
जिसमें साफ दिख रहा है कि कारोबार से जुड़े लोग कितने बेखौफ हैं। बड़ी-बड़ी कार्यवाही के बावजूद जिला पुलिस इस कारोबार पर नकेल नहीं कस सकी। पूर्व में जिले के कई थानों में दिखावटी कार्यवाही की जाती है जिससे अखबार पढ़ने वाले पाठक खुश हो जाते है कि पुलिस कार्यवाही कर रही है जबकि मामला कुछ और ही होता है। दिखावे के तौर पर छोटे-मोटे सट्टेबाजों को जेल भेजने के बाद भी कारोबार फल-फूल रहा है। इससे साफ है कि पुलिस मुख्य कारोबारियों तक नहीं पहुंच पाई है।
जिले के नए एसपी सुरजन भगत के पदार्पण के बाद उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे है कि जिले में अवैध कारोबारियो को जेल की हवा खिलाई जाए। जिसके बाद लगातार कार्यवाही कर कई सटोरिये दबोचे गए थे। लगातार जिले में विभिन्न इलाकों के तीन से चार सटोरियों पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन इसका भी इस अवैध धंधे पर कोई असर नहीं पड़ा। फिर से वही पुराने सटोरिए अपने आका की सरपरस्ती में काम को अंजाम दे रहे है।
सट्टे के अवैध कारोबार में नाम व नंबर लिखकर पर्ची देते हैं। इनके हाथ में बाकायदा डायरी, कार्बन व पेन होते है तथा नकद पैसे लेते हैं। यदि पुलिस साइबर सेल अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से निभाए तो एक भी सटोरी और सट्टा खाईवाल पुलिस से बच नहीं सकता। इसी वजह से पुलिस से ज्यादा वसूली साइबर सेल वाले करते है। डौंडी नगर में चर्चा है कि राजहरा के किसी भाजपा नेता की शह पर किसी ईश्वर साहू व दीपक जायसवाल का नाम सामने आ रहा है। वही इस संबंध में हमने वर्तमान डौंडी थाना प्रभारी मुकेश सिंह को मोबाईल पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन नही उठाया।
“सट्टा ही नहीं, अन्य तरह के अवैध कामों पर नकेल कसने के लिए अलग से टीम बनाई गई है। डौंडी नगर में यदि काम चल रहा है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहीं भी सट्टा या नशा कारोबार नहीं पनपे दिया जाएगा।”
सुरजन भगत, एसपी बालोद