बालोद

अवैध जुआ-सट्टा और शराब पर राजहरा पुलिस का शिकंजा, राजहरा थाना प्रभारी ने मचाया अपराधियों में हड़कंप!

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के राजहरा थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ मिलकर हाल ही में अवैध जुआ, सट्टा और शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान सट्टा के एक प्रकरण और आबकारी एक्ट के तहत दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन कार्रवाइयों से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।

दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग के सख्त आदेश और बालोद पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के कुशल निर्देशन में राजहरा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की कमान नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) डॉ. चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन और दल्ली राजहरा थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में संभाली जा रही है। इन अधिकारियों की सतर्कता और प्रतिबद्धता के चलते क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा और शराब के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।

सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा की रणनीतिक सोच और मार्गदर्शन की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने न सिर्फ अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, बल्कि आम नागरिकों को भी जागरूक किया है। सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा की सक्रियता और नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया है, जिससे नागरिकों को राहत मिली है।

इसी तरह, बालोद से राजहरा तबादले में आए थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय की तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा की भी खूब प्रशंसा हो रही है। उन्होंने अपनी टीम के साथ लगातार गश्त और छापेमारी कर अवैध जुआ, सट्टा और शराब के कारोबारियों के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही की है। उनकी मेहनत और समर्पण से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं और समाज में शांति व सुरक्षा का माहौल बन रहा है।

प्रकरण 01 में दिनांक 08 जुलाई 2025 को सूचना मिला कि एक व्यक्ति रेल्वे लाबी के सामने बैठ कर अंको के उपर रूपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है कि मौके पर रेड कार्यवाही कर आरोपी  बिरजु गुप्ता पिता बोधन राम उम्र 43 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 4 टेबलर शेड राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद (छ.ग.) को पकडा गया जिसके कब्जे से  एक लाईनदार सफेद कागज में विभिन्न अंको के पीछे लिखे लाखो के सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 810 रूपये व एक डाट पेन को जप्त किया गया है, आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 215/25 धारा – छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड

प्रकरण 02 में दिनांक 10 जुलाई 2025 सूचना मिला कि एक व्यक्ति रेल्वे यार्ड राजहरा की ओर से अधिक मात्रा में शराब लेकर आ रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी शिव कुमार साहू पिता प्रभु राम उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 24 नया बस स्टेंड राजहरा थाना राजहरा  जिला बालोद (छ.ग.)  को पकडा गया जिसके कब्जे से एक हरा व सिलवर रंग के प्लास्टीक थैला में 18 नग देशी शोले प्लेन शराब कुल 3.240 बल्क लीटर कीमती 1440  रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 217/25 धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर किया गया।

प्रकरण 03 में दिनांक 10 जुलाई 2025 को सूचना मिला कि एक व्यक्ति रेल्वे यार्ड राजहरा की ओर से अधिक मात्रा में शराब लेकर आ रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी खेमलाल ठाकुर पिता स्व. गौतम ठाकुर उम्र 31 वर्ष सा0 वार्ड क्र. 24 नया बस स्टेंड राजहरा थाना राजहरा  जिला बालोद (छ.ग.)  को पकडा गया जिसके कब्जे से एक सफेद पानी पाउच के बोरी में 17 नग देशी शोले प्लेन शराब कुल 3.060 बल्कलीटर कीमती 1360  रूपये  को जप्त किया गया । आरोपी के  विरूद्ध अपराध क्रमांक 218/2025 धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर किया गया।

पुलिस की इन सफल कार्यवाहियों से यह स्पष्ट है कि राजहरा पुलिस अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाया जा सके। ऐसे साहसी और ईमानदार अधिकारियों की वजह से ही समाज में अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है और आम लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संतराम मंडावी, प्रधान आरक्षक राजेश मरकाम, प्रधान आरक्षक संजय देशमुख, आरक्षक छन्नु बंजारे, आरक्षक योगेन्द्र सिन्हा, आरक्षक दीपक यादव, आरक्षक झामसिंग कोमरे की प्रमुख भूमिका रही।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!