छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबालोदराज्य

ट्रॉली चोरी का पर्दाफाश, गुरूर पुलिस ने चोरों को धकेला सलाखों के पीछे

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद/गुरूर। ट्राली चोरी के मामलों में गुरूर पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुनील तिर्की के नेतृत्व में की गई इस त्वरित कार्यवाही में पुलिस ने 2 ट्रॉली, चोरी में प्रयुक्त 01 ट्रैक्टर, 01 पिकअप वाहन, गैस कटर, गैस सिलेंडर और 2 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में व्याप्त डर को दूर करते हुए गुरूर पुलिस ने अपने कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है। थाना प्रभारी तिर्की की तत्परता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

गुरूर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी खिलेश्वर साहू पिता यशवंत साहू उम्र 38 साल पता कुलिया थाना गुरूर जिला बालोद ने थाना गुरूर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05 व 06 जुलाई 2025 के दरम्यानी रात में अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के ट्रेक्टर की ट्राली को चोरी कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट पर गुरूर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका ठाकुर के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी सुनील तिर्की के नेतृत्व में टीम बनाकर चोरी हुए ट्राली एवं अज्ञात चोर की पता तलाश हेतू  टीम गठित की गई। पता तलाश दौरान मुखबीर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर दो व्यक्ति ईशांत साहू एवं अपचारी बालक को ग्राम भरदा में संदेह के आधार पर थाना गुरूर लाकर पुछताछ की गई। जिनके द्वारा ग्राम अरकार में चोरी के ट्राली को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करना बताए तथा पुछताछ के दौरान बताए कि दिनांक 06 जुलाई 2025 की रात्रि में अपचारी बालक के घर के ट्रेक्टर से आकर ग्राम कुलिया में तालाब किनारे खड़े किये ट्राली को टोचन करके पुरूर के रास्ते धमतरी बाय पास होते हुए ग्राम सांकरा के पास आरोपी राजेश बांधे से मिलकर चोरी किये ट्राली को ग्राम भोथली थाना अर्जुनी जिला धमतरी के गौठान पर ले जाकर राकेश बांधे के कहे अनुसार खड़ी किए थे। जिसे आरोपी राजेश बांधे द्वारा अपने साथी पवन कुमार ध्रुव के साथ मिलकर ट्राली का काटकर कबाड़ में बेचने की नियत से ट्राली डाला को काट लिया था जिसे आरोपी ईशांत साहू के निशानदेही पर जप्त किया गया। आरोपी राजेश बांधे एवं पवन कुमार ध्रुव के द्वारा घटना में प्रयुक्त 01 नग गैस कटर, 01 गैस सिलेन्डर एवं 02 आक्सीजन सिलेन्डर को जप्त किया गया। आरोपी के मेमोरण्डम कथन अनुसार ग्राम अरकार थाना सनौद से चोरी किये नीले रंग के ट्राली को ग्राम हथौद से जप्त किया गया तथा घटना में उपयोग किये पिकअप एवं ट्रेक्टर  को ग्राम परसोदा एवं ग्राम अंगारी से बरामद कर जप्त किया गया।

आरोपीगण 01. इंशात साहू पिता ध्रुव कुमार साहू उम्र 20 साल पता अंगारी थाना व जिला बालोद 02. राजेश बांधे पिता विष्णु प्रसाद बांधे उम्र 38 साल पता वार्ड क्र. 09 मकेश्वकर वार्ड थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी 03. पवन ध्रुव पिता जेठूराम धु्रव उम्र 37 साल पता जालमपुर गौरा चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 04. विधी संघर्षरत बालक।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गुरूर सुनील तिर्की, सहायक उप निरीक्षक हरकराम बघेल, प्रधान आरक्षक (298) राकेश साहू,:आरक्षक (612) दिनेश नेताम, आरक्षक (177) पितांबर निषाद, आरक्षक (844) संजय साहू, आरक्षक (435) गिवेन्द्र नेताम, आरक्षक (50) पुलेश कटेन्द्र एवं समस्त थाना गुरूर स्टाप एवं सायबर टीम सहायक उप निरीक्षक धरम भुआर्य, प्रधान आरक्षक (1636) भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक (563) भोपसिंह साहू, आरक्षक (323) राहुल मनहरे, आरक्षक (507) आकाश सोनी, आरक्षक (31) विपिन गुप्ता , आरक्षक (202) संदीप यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!