बालोद

पुराना बाजार में अवैध शराब बिक्री का अड्डा, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के दल्ली राजहरा नगर के पुराना बाजार स्थित मनोहर ऑफिस के पास नगर पालिका के व्यावसायिक परिसर में एक दुकान वर्षों से चॉकलेट, टॉफी और पिपरमिंट की आड़ में अवैध शराब बिक्री का गोरखधंधा चला रहा है। स्थानीय सूत्रों की मानें तो किसी राजेश जायसवाल नामक व्यक्ति अपनी दुकान में रखे चॉकलेट और बिस्किट के डिब्बे में शराब की बोतले छिपाकर रखता है और शाम ढलते ही आसपास के युवाओं और शराबियों की भीड़ जुट जाती है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां महिलाओं और बच्चों का गुजरना मुश्किल हो गया है। नशे में धुत लोग राहगीरों से बदतमीजी करते हैं और दुकान के पास अकसर हंगामे की स्थिति बन जाती है।

राजहरा थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय द्वारा लगातार अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त kaeywahk की जा रही है। हाल के दिनों में कई स्थानों से अवैध शराब जब्त भी की गई है, लेकिन मनोहर ऑफिस के पास संचालित इस अवैध धंधे पर अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही न होना कई सवाल खड़े कर रहा है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस यदि चाहे तो इस अवैध कारोबार को एक दिन में बंद कर सकती है। लेकिन यहां कार्यवाही न होना यह दर्शाता है कि संभवतः इस अवैध कारोबार को किसी ‘अदृश्य संरक्षण’ का सहारा प्राप्त है।

नगर के सामाजिक संगठनों ने प्रशासन और जिला पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि इस क्षेत्र में जल्द से जल्द दबिश देकर न केवल शराब बेचने वालों पर कार्यवाही हो, बल्कि नगर की शांति और व्यवस्था को बहाल किया जाए।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!