छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबालोदराज्य

गुरूर जनपद में जनभागीदारी से होगा सघन वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में होगी अनूठी पहल

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद/गुरूर। पर्यावरण संरक्षण और जलवायु संतुलन की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए गुरूर जनपद पंचायत में सघन वृक्षारोपण हेतु कार्य योजना तैयार करने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक दिनांक 03 जुलाई 2025 को जनपद पंचायत गुरूर के सभाकक्ष में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता रामकुमार सोनकर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गुरूर द्वारा की गई।

बैठक में जनपद क्षेत्र के सभी सरपंच, पंचायत सचिवों के साथ-साथ विकासखंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुरूर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

इस बैठक में ग्राम पंचायतवार वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य निर्धारित किए गए और निर्देश दिए गए कि ग्राम पंचायतें अपने-अपने क्षेत्र में पौधारोपण की कार्य योजना शीघ्र तैयार करें। इस योजना में जनभागीदारी को विशेष महत्व दिया गया है, जिसमें प्रत्येक ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित परिवारों को भी सक्रिय रूप से शामिल किया जाएगा।

बालोद कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार इस वर्ष पूरे जिले में एक साथ व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा, जिससे पर्यावरण को संरक्षित करने और हरियाली को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। इस अभियान का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं बल्कि उनके संरक्षण और देखभाल को भी सुनिश्चित करना है।

बैठक में बताया गया कि वृक्षारोपण केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि यह एक सामूहिक संकल्प है, जिससे न केवल प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को एक स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण भी मिलेगा। वनस्पति क्षेत्र में वृद्धि से जलस्तर संतुलन, जैव विविधता की रक्षा और प्राकृतिक आपदाओं से मुकाबला करने में भी मदद मिलेगी।

इस अभियान के अंतर्गत स्कूल, आंगनबाड़ी, सार्वजनिक भवनों, तालाब किनारे, श्मशान व कब्रिस्तान परिसरों, सड़क किनारे व खाली शासकीय भूमि पर अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

गुरूर जनपद की यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास है, जिसमें शासन, प्रशासन और जनता तीनों की भागीदारी पर्यावरणीय सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!