गांव में फिर दौड़ा मौत का ट्रक, जिले में यातायात विभाग की लापरवाही उजागर

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के डौंडी तहसील और डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिधाली में शनिवार रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब लौह अयस्क से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक ग्रामीण के मकान में जा घुसा। घटना रात लगभग 9 बजे की है, जब अशोक लीलेंड ट्रक क्रमांक सीजी 21 जे 8071 निको प्लांट से लौह अयस्क भरकर आ रहा था और बेकाबू होकर जनक भूआर्य के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए भीतर जा घुसा।
सौभाग्य से हादसे के समय मकान में कोई नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन हादसे की तेज आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। जिससे ग्रामीण काफी डरे और घबराए हुए है। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक को पकड़ा, जो कथित रूप से शराब के नशे में धुत था।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि निको प्लांट से जुड़े ट्रकों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग अब आम हो गई है। गुप्त सूत्रों के अनुसार डौंडीलोहारा पुलिस की मिलीभगत के कारण ऐसी लापरवाही हो रही है। गांव के लोग पहले भी ऐसे हादसों का सामना कर चुके हैं, पर शासन और प्रशासन अब तक कोई ठोस कार्यवाही करने में विफल रहा है। ट्रकों की बेलगाम रफ्तार और नशे में वाहन चलाना बालोद जिले में आम होता जा रहा है।
इस हादसे ने डौंडीलोहारा पुलिस और जिला यातायात विभाग की गंभीर लापरवाही को फिर से उजागर कर दिया है। ना तो इन भारी वाहनों की नियमित जांच की जा रही है और ना ही उनके ड्राइवरों के मेडिकल या फिटनेस की मॉनिटरिंग हो रही है।
घटना की सूचना मिलते ही डौंडीलोहारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं, ग्रामीणों ने मांग की है कि ट्रकों की आवाजाही पर सख्त निगरानी रखी जाए, शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों पर यातयात नियमों के तहत सख्त कार्यवाही की जाए।
“अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन, डौंडीलोहारा पुलिस और जिले का यातायात विभाग इस घटना से कोई सबक लेता है या यह भी सिर्फ एक और फाइल में दबी शिकायत बनकर रह जाएगी।”