राजहरा पुलिस का अवैध शराब पर सख्त प्रहार, चार दिन में 7 केस दर्ज, पुलिस की सख्ती से अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप

फिरोज अहमद खान (ब्यूरो चीफ)
बालोद। जिले की राजहरा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री व अवैध शराब परिवहन के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ रखा है। आपको बता दें कि बालोद थाने से तबादले में राजहरा थाने आए थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय ने अवैध कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग के आदेश पर, बालोद पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही जारी है। थाना प्रभारी दल्ली राजहरा निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में, बीते चार दिनों में आबकारी एक्ट के तहत कुल 7 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
इन कार्यवाही में अवैध शराब का परिवहन, बिक्री, पीने-पिलाने की सुविधा और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए गए। 28 जून 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सब्जी मंडी रोड चिखलाकसा से विजय सिंह राजपूत को 11 पौवा देशी प्लेन शराब और 3 अद्धी देशी प्लेन शोले शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 199/2025 धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी तरह 25 से 28 जून के बीच बिहारी लाल चतुर्वेदी, प्रमोद कुमार सिन्हा, मनोज कुमार रामटेके, मोहनीश राजाभोज, ओम बाई और नेमीन बाई साहू पर भी आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज हुए है।
पुलिस ने निगरानी गुण्डा-बदमाशों की चेकिंग कर उन पर जिला बदर की कार्यवाही शुरू कर दी है और 129 बीएनएस के तहत लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। इन अभियानों में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक विजय जगत, हिरामन मंडावी, प्रधान आरक्षक बालाराम मरकाम, संजय देशमुख, महिला प्रधान आरक्षक नर्मदा कोठारी, आरक्षक छन्नु बंजारे, योगेन्द्र सिन्हा और झामसिंग कोमरे की अहम भूमिका रही।
राजहरा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब, जुआ और सट्टा के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगी। लगातार कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय का कहना है कि शहर को अपराधमुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की सक्रियता से अवैध कारोबारियों पर लगाम लग रही है और कानून व्यवस्था मजबूत हो रही है।