घर में घुसी जेसीबी से उपजा विवाद, पुलिस टीम पर हमला करने वाले सलाखों के पीछे

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद/देवरी। जिले के देवरी थाना क्षेत्र के पिनकापार गांव में 25 जून 2025 की रात एक अप्रत्याशित घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। रात करीब 9:15 बजे एक जेसीबी चालक, मवेशी को बचाने के प्रयास में, अनजाने में जितेन्द्र कुमार सतनामी के घर की दीवार में टक्कर मार बैठा। इस हादसे में घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे घरवालों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित परिजनों ने मौके पर ही जेसीबी चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी पिनकापार थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत महोबिया अपने स्टाफ के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने और स्थिति को शांत करने की कोशिश की। पुलिस ने जेसीबी चालक को भीड़ से बचाकर वाहन में बैठाकर चौकी ले जाने का प्रयास किया। इसी दौरान जितेन्द्र कुमार सतनामी और धनेश कुमार सतनामी (निवासी पिनकापार), दोनों ने पुलिस की समझाइश को नजरअंदाज करते हुए न सिर्फ जेसीबी चालक को और मारने की धमकी दी, बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ भी गाली-गलौच और मारपीट पर उतर आए।
पुलिस पर हुए इस हमले की जानकारी तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के पर्यवेक्षण और एसडीओपी देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवरी दिनेश कुमार कुर्रे ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने भीड़ को शांत कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में थाना देवरी में अपराध क्रमांक 89/25 के तहत मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों, जितेन्द्र कुमार सतनामी (38 वर्ष) और धनेश कुमार सतनामी (35 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम पिनकापार, को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ में अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद हो गए है। कही पत्रकारों पर जानलेवा हमला हो रहा है तो कही प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला हो रहा है। यदि पुलिस अपने कर्तव्यों के निर्वहन में पूरी मुस्तैदी और तत्परता दिखाए तो अपराध पर शिकंजा कसा जा सकता है। बालोद पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के सख्त निर्देश और टीम वर्क के चलते स्थिति पर तुरंत काबू पाया गया और दोषियों को सख्त कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में कानून अपने हाथ में न लें और पुलिस का सहयोग करें, ताकि शांति और व्यवस्था बनी रहे।