खाने को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या, गुरूर पुलिस ने बारह घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के गुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम कंकालिन स्थित कंकालिन मंदिर के पास 18 जून को हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले में गुरूर पुलिस ने शुक्रवार 20 जून 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या का कारण खाना बनाने को लेकर हुआ विवाद था।
गुरूर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18 जून 2025 की शाम करीब 5:30 बजे, भानुप्रतापपुर गए लक्ष्मण (28 वर्ष) को उनके छोटे भाई भीम सिंह ने फोन कर सूचित किया कि उनके पिता सरदार सिंह (निवासी लक्ष्मीपुरा, रतनगढ़, नीमच, मध्य प्रदेश) को कंकालिन मंदिर के पीछे वाले गेट के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद लक्ष्मण करीब 7:00 बजे मौके पर पहुंचे। वहां उन्हें अपने पिता सरदार सिंह (जो ठेकेदार माथुर कंस्ट्रक्शन राजहरा के लिए मुरम डालने का काम करते थे) का शव मंदिर के पिछले गेट के पास पड़ा मिला। शव के पास उनकी बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल थी। शव के आसपास और मोटरसाइकिल पर खून के धब्बे थे। जिसके बाद लक्ष्मण ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेहाती नालसी (मृत्यु सम्बन्धी प्राथमिक सूचना रिपोर्ट) दर्ज की और जांच शुरू की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए बालोद पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने तीन जांच टीमें गठित कीं। इन टीमों का नेतृत्व क्रमशः थाना प्रभारी गुरूर, थाना प्रभारी पुरूर और साइबर सेल प्रभारी को सौंपा गया। तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने आरोपी की लोकेशन कांकेर जिले के चारामा क्षेत्र में स्थित माकड़ी ढाबा के पास पता लगाई। एसपी पटेल ने लगातार टीमों के संपर्क में रहकर मार्गदर्शन किया। टीम तत्काल चारामा पहुंची। पूछताछ पर पता चला कि आरोपी दूसरे राज्य भागने की योजना बना रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
आरोपी का नाम प्रवीण कुमार कुंजाम (34) है, जो धानापुरी, थाना गुरूर, जिला बालोद (छ.ग.) का निवासी है। पुलिस पूछताछ में प्रवीण कुमार ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि वह 16 जून 2025 से मृतक सरदार सिंह के पास खाना बनाने का काम कर रहा था। उसने बताया कि सरदार सिंह ने उससे खाना ठीक न बनाने और स्वाद न होने का आरोप लगाते हुए काम से निकालने की बात कही। इस बात से आवेश में आकर प्रवीण कुमार ने अपने पास रखे टंगिया (कुल्हाड़ी) से सरदार सिंह के गर्दन के पीछे प्राणघातक वार कर दिया। गुरूर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टंगिया और आरोपी के उस समय पहने हुए कपड़े जब्त कर लिए।
साक्ष्यों और आरोपी के कबूलनामे के आधार पर प्रवीण कुमार कुंजाम को दिनांक 20 जून 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को संबंधित धाराओं के तहत अपराध सिद्ध होने के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपी की पता तलाश एवं प्रकरण की विवेचना कार्यवाही मे थाना गुरूर से निरीक्षक सुनील तिर्की, सहायक उप निरीक्षक कुलेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक 298 राकेश साहू, आरक्षक कोमल साहू, गुलाब किशोर तथा थाना पुरूर से निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, आरक्षक लिखन साहू एवं सायबर सेल बालोद से सायबर सेल प्रभारी जोगेन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक आकाश सोनी व आरक्षक आकाश दुबे की कार्य सहारनीय रहा है।