नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान : समाज की मांगों का किया गया उत्साही समर्थन

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के दल्ली राजहरा में दिनांक 17 जून 2025 मंगलवार की संध्या को श्री विश्वकर्मा भवन, वार्ड 18, दल्ली राजहरा में एक भव्य और सार्थक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय नागरिकों, राजनीतिक-स्वयंसेवी संगठनों तथा नगर पालिका परिषद के पदाधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को चार-चाँद लगा दिया। यह कार्यक्रम एक संध्याकालीन बैठक व सम्मान समारोह के रूप में स्वरूपित था, जिसके दौरान स्थानीय विकास, परिसर के नवीनीकरण और सामाजिक पहलों पर विचार- विमर्श हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे नगर पालिका अध्यक्ष तोरन लाल साहू, जिनके समर्पित मार्गदर्शन में यह आयोजन संपन्न हुआ। अध्यक्ष साहू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “मैं स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से प्रेरित हूं और आश्वासन देता हूं कि श्री विश्वकर्मा भवन वार्ड-18 का जिर्णोधार तथा मंदिर परिसर का विस्तारीकरण एक प्राथमिकता होगी। इसके अलावा, नल कनेक्शन, शौचालय सुविधा और बाॅउण्ड्री वॉल निर्माण की मांगों को नगर परिषद की एजेंडा में शीघ्रता से शामिल कर कार्यवाही समयबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी।”
सम्मान समारोह में कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष पिंटू दुबे, भाजपा मंडल से भुपेंद्र श्रीवास, सुरेन्द्र बेहरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी किया। उन्होंने उपस्थित नागरिकों का अभिवादन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय समस्याओं को रचनात्मक रूप में जन-आवाज में रूपांतरित किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम के गणमान्य नागरिकों के समूह की ओर से एक ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें श्री विश्वकर्मा मंदिर का जिर्णोद्वार, श्री विश्वकर्मा भवन परिसर का विस्तारीकरण, वार्ड-18 में सार्वजनिक जलापूर्ति की व्यवस्था के लिए नल कनेक्शन, स्वच्छता प्रणाली हेतु शौचालय सुविधा तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग रखी गई।
नव निर्वाचित नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष पिंटू दुबे ने बताया कि यह ज्ञापन पूरी विधिपूर्वक नगर परिषद अध्यक्ष तथा संबंधित विभागों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और इसमें उठाए गए मुद्दे न केवल न्यायोचित हैं बल्कि तत्काल अमल हेतु भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा, “हमारे वार्ड की गतिविधियों में सामुदायिक भागीदारी इस कार्यक्रम की सफलता की बड़ी वजह रही और इसका लाभ आने वाले समय में वार्डवासियों को दृष्टिगोचर होगा।”
इस आयोजन का नगर पालिका अध्यक्ष तोरन लाल साहू ने आश्वस्त किया कि समय-समय पर यह पहल जारी रहेगी और विकास कार्यों में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित होगी। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित आम जनों ने कहा कि श्री विश्वकर्मा भवन परिसर लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था। जिसका नवीनीकरण जरूरी था। नल कनेक्शन, शौचालय और बॉउण्ड्री वॉल की मांग जनहित में सकारात्मक पहल है।
इस कार्यक्रम में डौडी ब्लाक के अध्यक्ष एवं दल्ली परिक्षेत्र सचिव राजकुमार विश्वकर्मा, दल्ली परिक्षेत्र अध्यक्ष बिसौहा राम विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष आनंदी विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश विश्वकर्मा, सहसचिव हेमलाल, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती जानकी बाई, श्रीमती शारदा बाई, समाज सेवक हरिश कुमार विश्वकर्मा, कार्यकारिणी सदस्य से लतखोर विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, जिधन विश्वकर्मा, धनेश, रंजीत, महेश, निरंजन, खूमान, रमेश, रुपसिग एवं समाज के अन्य सदस्य शामिल रहे।