गुरूर कॉलेज में मेरिट सूची जारी, 20 जून तक सुनिश्चित करें प्रवेश

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद/गुरूर। स्व. डारन बाई तारम शासकीय महाविद्यालय, गुरूर में सत्र 2025-26 के स्नातक प्रथम सेमेस्टर बीए, बीएससी एवं बीकॉम पाठ्यक्रमों की पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई है। सूची में चयनित छात्र-छात्राओं को 20 जून 2025 तक महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश लेना अनिवार्य किया गया है।
प्रवेश प्रक्रिया के दौरान छात्रों को ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी के साथ-साथ शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत प्रमाणपत्रों की मूलप्रति एवं छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी। इनमें 10वीं, 11वीं, 12वीं की अंकसूचियां, स्थानांतरण प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट (अन्य बोर्ड के लिए), जाति एवं निवास प्रमाणपत्र, गैप सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), ऑनलाइन एंटी रैगिंग प्रमाणपत्र तथा अधिभार प्रमाणपत्र शामिल हैं।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. के.एल. रावटे ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित तिथि तक प्रवेश न लेने की स्थिति में छात्र का दावा स्वतः समाप्त माना जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी छात्र की स्वयं की होगी। उन्होंने सभी पात्र छात्रों से समय पर दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर प्रवेश सुनिश्चित करने की अपील की है।
कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किया है, जहां दस्तावेज संबंधित मार्गदर्शन व सहायता प्रदान की जा रही है।