रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक हादसा : झारखंड से आए दो मजदूरों की मौत, दो घायल

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक रेल हादसे में झारखंड से मजदूरी के लिए आए दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब 11 मजदूरों का दल दल्ली राजहरा से कुसुमकसा की ओर रेलवे ट्रैक के किनारे पैदल जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मजदूरों का यह दल देर रात थकावट के कारण रेलवे ट्रैक पर विश्राम करने के लिए बैठ गया। इसी दौरान चार मजदूरों को नींद आ गई। सुबह लगभग 4 बजे एक ट्रेन के आने पर चार मजदूर ट्रैक से उठने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे समय पर हट नहीं सके और ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी 11 मजदूर झारखंड के निवासी बताए जा रहे हैं, जो दल्ली राजहरा क्षेत्र में मजदूरी के सिलसिले में आए थे। हादसे के समय उनके अन्य सात साथी आगे निकल गए थे, जिससे वे इस दुर्घटना से बाल-बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही जब पुलिस और रेलवे की टीम मौके पर पहुंची तो दृश्य बेहद भयावह था। ट्रेन की चपेट में आने के कारण दोनों युवकों के शव कई हिस्सों में बंट गए थे, जबकि 2 अन्य युवक पटरी के किनारे तड़पते हुए मिले। आसपास उनका मोबाइल, सामान और बैग बिखरे पड़े थे। जिन्हें दल्ली राजहरा पुलिस ने मौके से जब्त कर लिया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज जारी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम कृष्णा राय, उम्र -20 वर्ष तथा ढिल्लू राय, उम्र-19 वर्ष, निवासी-लक्ष्मणपुर, थाना-चपचाची, जिला-धनबाद, झारखंड है।
यह हादसा रेलवे ट्रैक पर पैदल चलने और विश्राम करने के खतरों को उजागर करता है। मजदूरों और अन्य यात्रियों को रेलवे ट्रैक के उपयोग में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। साथ ही, रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्राधिकरणों को भी ऐसे क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।
वही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार से पेमेंट के भुगतान के विवाद के चलते परेशान होकर वापस जा रहे थे। यह दुखद घटना न केवल मजदूरों की कठिन परिस्थितियों को दर्शाती है, बल्कि रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा उपायों की कमी को भी उजागर करती है। प्रशासन और संबंधित विभागों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।
“सभी 11 मजदूर झारखंड के निवासी थे। जिसमें से कुछ लोग रात में ही पटरी पर सो गए थे। ट्रेन की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत हो गई तथा 2 मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के कारणों की जांच जारी है।”
डॉ. चित्रा वर्मा
नगर पुलिस अधीक्षक, राजहरा