दल्ली राजहरा में नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन : 626 प्रकरणों का हुआ समाधान

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के दल्ली राजहरा में दिनांक 10 मई 2025 को दल्लीराजहरा न्यायालय परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 626 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती सोनी तिवारी तथा पीठासीन अधिकारी के रूप में अधिवक्ता इसराइल शाह और अधिवक्ता राकेश द्विवेदी उपस्थित थे।
लोक अदालत में विभिन्न विभागों और स्थानीय बैंकों द्वारा प्रस्तुत मामलों में समरी केस, चेक बाउंस (एनआई एक्ट 138), आईपीसी के प्रकरण और प्री-लिटिगेशन मामले शामिल थे। इनमें आबकारी अधिनियम के तहत 36(च) और मोटर वाहन अधिनियम के तहत 616 प्रकरणों में कुल ₹1,64,000 की राशि वसूल की गई। चेक बाउंस के मामलों में ₹5,00,000 की राशि का समझौता हुआ, जबकि आईपीसी के दो प्रकरणों और बैंक एवं बीएसएनएल विभागों से संबंधित प्री-लिटिगेशन मामलों में ₹1,00,000 की राशि का राजीनामा किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्तागण पवन गोयल, जगेंद्र भारद्वाज, सुनील नंदी, मनोज प्रताप सिंह, सैलेस्टी डिसूजा, अनीश वाघमारे सहित अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित थे। लोक अदालत के माध्यम से त्वरित और सुलभ न्याय प्रदान कर न्यायालयीन प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल रही।