बालोद

सड़क सुरक्षा को लेकर बालोद एसपी ने की समीक्षा बैठक, दुर्घटनाओं में कमी लाने के दिए सख्त निर्देश

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में “सड़क सुरक्षा” के विषय पर दिनांक 08 मई 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक का उद्देश्य जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और जन-जन को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करना रहा।

मीटिंग में सड़क निर्माण एजेंसीयों लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारीयों को विगत वर्षों में घटित सड़क दुर्घटनाओं के अधार पर जिले में चिन्हांकित दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों/ब्लैक स्पॉट में आवश्यक सड़क सुरक्षात्मक उपाय जैसे रंबल स्ट्रीप, संकेतक बोर्ड, केट आई, प्रकाश व्यवस्था, ट्रैफिक सिग्नल एवं ब्लींकर लगाने हेतु निर्देश दिया गया एवं पुलिस/परिवहन विभागों को चिन्हांकित दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में जाकर चालानी कार्यवाही करने, नो पार्किंग में खड़ी वाहनों एवं बिना हेलमेट, तीन सवारी एवं मालवाहक वाहनों पर यात्री परिवहन करने वाले वाहनों पर कड़ाई से प्रवर्तन कार्यवाही करने एवं आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश देने निर्देश दिया गया है।

एसपी योगेश कुमार पटेल ने कहा, “सड़कें विकास की जीवन रेखा हैं, लेकिन सुरक्षा के अभाव में ये दुर्घटनाओं का कारण बन जाती हैं। सड़क सुरक्षा सिर्फ प्रशासन की नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी है।” उन्होंने यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही, ओवरलोडिंग रोकने, हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने के अनिवार्य पालन, और स्कूली छात्रों व ग्रामीणों को यातायात के प्रति जागरूक करने की दिशा में ठोस पहल करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि “ब्लैक स्पॉट्स” की पहचान कर वहां विशेष संकेतक व रिफ्लेक्टिव साइनेज लगाए जाएं, ताकि दुर्घटनाओं की आशंका को न्यूनतम किया जा सके। वहीं लोनिवि और एनएच विभाग को खराब सड़कों की मरम्मत तथा रोड मार्किंग को बेहतर करने के निर्देश दिए गए।

परिवहन विभाग से कहा गया कि वे बगैर फिटनेस व परमिट के चल रहे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाएं। साथ ही, स्कूल बसों व यात्री वाहनों की नियमित जांच करें। एसपी ने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर हर थाना क्षेत्र में जन जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक और शाला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन सड़क पर हर जीवन को सुरक्षित रखना चाहता है और इसके लिए हर विभाग को मिलकर काम करना होगा।

पुलिस/परिवहन/लोनिवि/राष्ट्रीय राजमार्ग की संयुक्त मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवांश सिंह राठौर, उप पुलिस अधीक्षक बोनीफॉस एक्का, उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगड़े, कार्यपालन अभियंता लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग कोण्डागांव प्रजा नाथ, कार्यपालन अभियंता लोनिवि बालोद पूर्णिमा चंद्रा, अनुविभागीय अधिकारी लोनिवि एएस नाथ, अनविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग टीकम ठाकुर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रकाश रावटे, रक्षित निरीक्षक श्रीमति रेवती वर्मा, यातायात प्रभारी निरीक्षक राकेश ठाकुर, थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, उप निरीक्षक मनीष शेण्डे थाना प्रभारी अर्जुन्दा, सब इंजीनियर राकेश नेताम, सब इंजीनियर वासीम शेख उपस्थित रहें।

यह बैठक सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में एक सशक्त पहल के रूप में देखी जा रही है और इससे आने वाले समय में सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!