छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबालोदराज्य

छात्र प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा से की सौजन्य भेंट, महाविद्यालय के खेल विकास हेतु सौंपा ज्ञापन

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद/अर्जुन्दा। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय, अर्जुन्दा के छात्र-प्रतिनिधिमंडल ने बालोद जिले की नवपदस्थ कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें पौधा भेंट स्वरूप प्रदान करते हुए उनके नवीन पदस्थापन पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रकट कीं। यह आत्मीय भेंट संवाद, सहयोग और छात्र-हितों पर आधारित रही, जिसमें छात्र नेताओं ने महाविद्यालय की गतिविधियों तथा विकास से जुड़ी आवश्यकताओं को विस्तार से प्रस्तुत किया।

प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को अवगत कराया कि महाविद्यालय में शिक्षा, नवाचार, सांस्कृतिक तथा सेवा गतिविधियों में छात्रों की सक्रिय भागीदारी रहती है। साथ ही, उन्होंने कॉलेज परिसर में स्थित असमतल खेल मैदान के समतलीकरण और एक मिनी स्टेडियम की स्थापना की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय में कई छात्र खेलों में उल्लेखनीय प्रतिभा रखते हैं, किंतु अधोसंरचनात्मक सुविधाओं की कमी उन्हें आगे बढ़ने से रोक रही है। यदि समतल खेल मैदान और स्टेडियम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हों, तो न केवल विद्यार्थियों को खेल अभ्यास हेतु बेहतर अवसर मिलेंगे, बल्कि ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को भी उचित मंच मिल सकेगा।

कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने छात्रों की मांगों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि उनके प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन छात्र हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और विकास के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगा।

इस भेंट में महाविद्यालय के छात्र यशवंत टंडन, हेमचंद भारती, राकेश कुंभकार, शुभम देशमुख, दानेश्वर सिन्हा सहित अन्य छात्रगण शामिल रहे। यह मुलाकात प्रशासन और छात्र समुदाय के बीच विश्वास एवं सहयोग की भावना को और प्रगाढ़ बनाने वाली साबित हुई।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!