डौण्डी विकासखंड के ग्राम खलारी में आज 6 मई को समाधान शिविर
जनकल्याणकारी योजनाओं की होगी पहुंच, 'सुशासन तिहार 2025' के तहत किया जाएगा आयोजन

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित ‘सुशासन तिहार 2025’ के तहत डौण्डी विकासखंड के ग्राम खलारी में दिनांक 06 मई 2025 को एक दिवसीय समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर स्थानीय स्कूल मैदान, खलारी में आयोजित होगा, जहां जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में क्षेत्रीय नागरिकों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जाएगा।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार राज्य की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद नागरिक तक पहुँचाना है। जिला प्रशासन द्वारा इस शिविर को तृतीय एवं अंतिम चरण के तहत आयोजित किया जा रहा है।
अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ चंद्रकांत कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में विकासखंड डौण्डी के अड़जाल, दानीटोला, भैंसबोड़, सुवरबोड़, गुजरा, धोबनी अ, धोबनी ब और टेकाढोड़ा ग्रामों के निवासी अपनी समस्याओं के समाधान हेतु उपस्थित रहेंगे।
शिविर के समुचित संचालन और व्यवस्थापन के लिए विकास विस्तार अधिकारी दीपेश रात्रे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। समाधान शिविर में राजस्व, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे शिविर में अधिक संख्या में उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ लें और अपनी समस्याओं का समाधान पाएं।